Vistaar NEWS

CG News: भाजपा जांच दल का बयान- कोल माइनिंग और ब्लास्टिंग से रामगढ़ पहाड़ को न कोई नुकसान और न कोई खतरा, TS बाबा बोल रहे विपक्ष की भाषा

Ramgarh Hills

रामगढ़ पहाड़ छत्तीसगढ़

CG News: धार्मिक और पुरातात्विक महत्व के रामगढ़ पहाड़ को ब्लास्टिंग और माइनिंग की वजह से कोई नुकसान नहीं हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पहाड़ को हो रहे नुकसान की जांच के लिए गठित जांच टीम के सदस्यों और संयोजक शिव रतन शर्मा ने यह बात कही है. उन्होंने रामगढ़ पहाड़ का जायजा लेने के बाद कहा कि भारतीय जनता पार्टी धार्मिक महत्व की स्थलों के संरक्षण के लिए काम करती है और रामगढ़ पहाड़ सुरक्षित है.

पहाड़ को खनन और ब्लास्टिंग से कोई नुकसान नहीं- BJP

पूर्व उप मुख्यमंत्री TS सिंहदेव ने रामगढ़ पहाड़ को ब्लास्टिंग और माइनिंग की वजह से हो रहे नुकसान की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. इसके बाद भाजपा ने तीन सदस्यों वाली एक जांच टीम का गठन किया था. इसके बाद जांच टीम के सदस्यों ने गुरुवार 11 सितंबर को रामगढ़ पहाड़ का जायजा लेने पहुंचे.

रामगढ़ पहाड़ का जायजा लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए जांच टीम के संयोजक शर्मा ने कहा कि इस इलाके में कोल खनन की अनुमति कांग्रेस सरकार के दौरान दी गई थी, उन्होंने जाकर देखा है पहाड़ में माइनिंग की वजह से कोई नुकसान नहीं हो रहा है.

TS बाबा बोल रहे हैं विपक्ष की भाषा- अखिलेश सोनी

दूसरी तरफ जांच टीम के संयोजक अखिलेश सोनी ने कहा कि 2020 में कलेक्टर की रिपोर्ट के बाद यहां पर खनन कार्य शुरू किया गया था. तब सरकार में TS बाबा सरकार में मंत्री थे, लेकिन अब वह विपक्ष में आ गए हैं तो कोयला खदान का विरोध कर रहे हैं. खनन की वजह से पहाड़ को कोई नुकसान नहीं हो रहा है. भाजपा की सरकार धार्मिक स्थलों के संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्य कर रही है. TS बाबा अब विपक्ष में है इसलिए विपक्ष की भाषा बोल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh के इस थाने में नशेड़ियों को मिली अनोखी सजा, नशामुक्ति पर लिखवाया गया निबंध

ब्लास्टिंग होने से हिलता है पूरा पहाड़

पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा है कि वे सालों से रामगढ़ पहाड़ में नवरात्रि सहित हर मौके पर आते हैं, पहाड़ को खनन और ब्लास्टिंग से कोई नुकसान नहीं हो रहा है, अगर ऐसा होता तो किसी भी हाल में हुए यहां खनन नहीं होने देते. जांच टीम के सदस्यों ने सड़क के किनारे हुए भूस्खलन की घटना को नई सड़क निर्माण की वजह और अधिक बारिश के कारण ऐसा होना बताया है.

हालांकि दूसरी तरफ जब भाजपा की जांच टीम यहां पर पहुंची हुई थी तब कुछ लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि जब ब्लास्टिंग होता है तब पूरा पहाड़ हिलता है और कंपन का अनुभव होता है. उन लोगों ने इस बात की आशंका जताई कि इसी की वजह से पहाड़ से पत्थर टूट रहे हैं और लैंड स्लाइडिंग की घटना हो रही है. फिलहाल इतना तो तय हो गया है कि भाजपा की जांच रिपोर्ट में वही सारी बातें सामने आएंगे जो आज जांच टीम के सदस्यों ने मीडिया के सामने अपने बयान में कहा है.

Exit mobile version