Vistaar NEWS

मजाक करना पड़ा युवक को महंगा, दो दोस्तों ने ही कर दी हत्या, शव को बोरी में भरकर फेंका

Criminal

अपने देास्‍त की हत्‍या करने वाले आरो‍पी

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक ऐसी घटना सामने आयी है जो आपको अपने ही दोस्तों पर शक करने पर मजबूर कर देगी. आपके मन में सवाल खड़े करेगी कि क्या आप अपने दोस्त से अब मजाक भी नहीं कर सकते, क्‍योंकि घटना ही कुछ ऐसी है. राजधानी में 2 युवकों ने मिलकर अपने ही बचपन के दोस्त की हत्या कर दी. हत्या भी की तो बस एक छोटे से मजाक को लेकर, जो मृतक दिनेश ने कुछ महीने पहले किया था.

खदान में मिली युवक की लाश

दरहसल, पूरा मामला रायपुर के राखी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेन्द्री का है, जहां की एक गिट्टी खदान से 24 जुलाई 2025 को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. उस दिन शाम को ग्रामीणों ने खदान के पानी से भरी डबरी में एक बोरी को तैरते देखा. करीब जाकर देखा तो बोरी में से किसी इंसान का पैर बाहर निकला हुआ था. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. रायपुर पुलिस की राखी थाना पुलिस FSL की टीम मौके पर पहुंची. बोरी बाहर निकाली गई तो उसमें एक युवक की लाश मिली, जो सड़ी-गली हालत में थी. शरीर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था, आंतें तक बाहर आ चुकी थीं.

हत्‍या का कारण क्‍या

पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और शव की पहचान में जुट गई. कपड़े और हुलिए के आधार पर शव की पहचान दिनेश मानिकपुरी उर्फ “मॉडल” उम्र 20 वर्ष निवासी कायाबांधा, थाना मंदिर हसौद के रूप में हुई. यह युवक कुछ दिन पहले से लापता था और इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही दर्ज की जा चुकी थी. पुलिस ने दिनेश के परिवार और दोस्तों से पूछताछ शुरू की. गांव वालों ने बताया कि दिनेश को आखिरी बार दो लड़कों के साथ एक्टिवा पर जाते देखा गया था. उसी के बचपन के दोस्त साहेब दास मानिकपुरी और सोहन कंडरा थे.

पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. शुरू में वे मना करते रहे, लेकिन जब पुलिस ने सबूतों के साथ सख्ती दिखाई तो उन्होंने सच उगलना चालू किया. साहेब और सोहन ने बताया कि वे तीनों बचपन के दोस्त हैं और घटना वाले दिन साथ में बैठकर शराब पी रहे थे. उसी दौरान गांव की एक लड़की को लेकर बात छिड़ी जिससे दिनेश के प्रेम संबंध थे. इसी बात को लेकर बहस हुई और गुस्से में आकर दोनों ने मिलकर दिनेश पर चाकू से गले और पेट में वारकर उसकी हत्या कर दी.

पहले से था हत्‍या का प्‍लान

अंदर की जानकारी से खबर मिली है कि दोनों दोस्तों ने पहले से दिनेश की हत्या करने का प्लान बना लिया था. कुछ महीने पहले दिनेश ने गांव के एक मेले में अपने दोस्त के साथ एक लड़की को लेकर मज़ाक किया था, जो साहेबदास को बिलकुल पसंद नहीं आया था. साहेब दास तब से ही दिनेश से चिढ़ा हुआ था. इसके बाद उस दिन प्लान बनाकर साहेब दास और सोहन दिनेश को उसके घर से शराब पीने के बहाने उठाते हैं और गांव से दूर एक सुनसान खदान के पास ले जाते हैं.

साहेब और सोहन ने पहले से ही चाकू और बोरी अपने पास रख ली थी. इसकी मदद से वो हत्या की घटना को अंजाम देते हैं. हत्या के बाद, पहचान छुपाने के लिए दिनेश के सिर और चेहरे को पत्थरों से कुचला गया. फिर शव को एक बोरी में भरकर, उसमें पत्थर डालकर गिट्टी खदान की डबरी में फेंक दिया गया ताकि कोई उसे आसानी से ढूंढ न सके.

ये भी पढ़े: भोपाल ड्रग्स जिहाद मामले में बड़ा खुलासा, यासीन राजस्थान से लाता था MD Drugs, पंजाब-मुंबई तक फैला रखा है नेटवर्क

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया एक्टिवा स्कूटर और मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है और राखी थाना पुलिस सबूत जुटाने में लग चुकी है.

Exit mobile version