Vistaar NEWS

CG News: इस जिले में बुजुर्ग बनवा सकेंगे आयुष्मान वय वंदना कार्ड, देंगे होंगे ये दस्तावेज, मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज

Ayushman Vay Vandana Yojna

आयुष्मान वय वंदना योजना

CG News: भारत सरकार अपने नागरिकों को लाभ देने के लिए तरह-तरह के स्कीम चला रही है. हाल ही में भारत सरकार ने बुजुर्गों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड स्कीम की शुरुआत की है. इस योजना के तहत 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को 5 लाख तक का कैशलेस मेडिकल सुविधा दी जाएगी. इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के लोगों को मिल सके, उसके लिए राजधानी में दो दिवशीय विशेष शिविर लगाया जा रहा है.

इस दिन लगेगा शिविर

दरअसल, छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयुष्मान वय वंदना का लाभ 70 साल या उससे अधिक के बुजुर्गों को मिल सके उसके लिए 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक विशेष शिविर लगाया जा रहा है. शिविर में बुजुर्ग आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवा सकेंगे. कार्ड बनवाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत होगी. इसमें आपको अपना आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ देना होगा. आपको बता दें कि इस कार्ड के बनने के बाद बीमार होने की स्थिति में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे.

ये भी पढ़ें-Delhi Ladli Yojana: दिल्ली की बेटियों के लिए खुशखबरी! इस तारीख को आयेंगे खाते में पैसे, जानिए कैसे मिलेगा योजना का लाभ

इन स्थानों में बनवा सकेंगे कार्ड

यह कार्ड जिला अस्पताल पंडरी, कालीबाड़ी, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोखोपारा और गुढ़ियारी, आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर, सिविल अस्पताल माना, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित सभी पंजीकृत निजी अस्पतालों में बनेंगे. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार किसी वरिष्ठ नागरिक के पास पहले से आयुष्मान कार्ड है, तब भी उन्हें वय वंदना कार्ड के लिए दोबारा पंजीकरण कराना होगा.

विभाग ने लोगों से विशेष अपील की है कि अपने माता-पिता, दादा-दादी और नाना-नानी का कार्ड जरूर बनवाएं, ताकि उनको भी इस योजना का लाभ मिल सके.

Exit mobile version