Vistaar NEWS

Ind vs NZ Raipur: 10 मिनट में बिके रायपुर भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच के टिकट, आज छात्रों के लिए खुलेंगे काउंटर

Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium

शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

IND vs NZ Raipur: राजधानी रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के सभी ऑनलाइन टिकट महज 10 मिनट के अंदर बिक गए.

आज छात्रों के लिए खुलेंगे काउंटर

बताया जा रहा है कि ऑनलाइन प्रक्रिया में जितने टिकट थे, सभी गुरुवार को साइड ओपन होते ही बिक गए थे. 2 हजार वाले टिकट 10 मिनट में ही पूरे बिक गए थे, जबकि आज यानि शुक्रवार को रायपुर स्टेडियम में काउंटर खोला जाएगा, जहां टिकट मिलेंगे. छात्रों को काउंटर पर टिकट महज 800 रुपए में मिलेगा. 

10 मिनट में बिके 2000 के टिकट

मैच को लेकर रायपुर में ऐसा दिख रहा है कि सभी ऑनलाइन टिकट पहले दिन ही बिक गए. 7 बजे वेबसाइड खोली गई थी, जहां 7 बजकर 10 मिनट पर 2000 वाले सभी टिकट बिक चुके थे. जबकि 8 बजकर 30 मिनट तक सभी टिकट बिक गए हैं, जिसके बाद छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की तरफ से ऑनलाइन टिकटों की जानकारी साफ कर दी गई थी. हालांकि छात्रों को मुकाबले का टिकट 800 रुपए में दिया जाएगा, इसके लिए आज से काउंटर खोला जाएगा.

ये भी पढ़ें- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ेगी ठंड, अगले 2 दिन चलेगी शीतलहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

22 को रायपुर पहुंचेगी टीम इंडिया 

बता दें कि न्यूजीलैंड से मुकाबले के लिए भारतीय और न्यूजीलैंड की टीम 22 जनवरी को रायपुर आएगी, इसके बाद खिलाड़ियों को प्रैक्टिस सेशन भी उसी दिन शुरू होगा. जबकि 23 जनवरी को भी स्डेडियम में प्रैक्टिस सेशन चलेगा.

Exit mobile version