Vistaar NEWS

Ind Vs SA: आज से शुरू होगी भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच की टिकट बिक्री, जानिए कहां और कितने में मिलेगी टिकट

Raipur Cricket Stadium

शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्‍टेडियम रायपुर

India-South Africa Match: राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला होना है. जिसके लिए आज यानी 22 नवंबर को शाम 5 बजे से ऑनलाइन टिकट की ब्रिकी शुरू हो जाएगी. वहीं दो दिन बाद यानी 24 नवंबर से मैच की फिजिकल टिकट खरीदी जा सकती है.

800 रुपये से टिकट शुरू

वन डे मैच के लिए टिकट के प्राइस निर्धारित कर दिए गए हैं. स्टूडेंट्स के लिए टिकट का प्राइस सिर्फ 800 रुपये रखा गया है. हालांकि शर्त रखी गई है कि स्कूल या कॉलेज की आईडी पर एक ही टिकट मिलेगा. वहीं क्रिकेट संघ ने टिकट की कालाबाजारी रोकने के लिए एक आईडी कार्ड पर 4 सामान्य टिकट देने का ऐलान किया है. इस मैच के लिए 46 हजार टिकटों की बिक्री की जाएगी.

अन्‍य टिकट के रेटों की बात करें तो अपर-2 और 4 के लिए 1500, लोअर-1 से 10 तक के लिए 2500 और लोअर 1बी के लिए टिकट की कीमत 3500 रुपये रखी गई है. वहीं कॉर्पोरेट बॉक्स में सिल्वर के लिए 6 हजार, गोल्ड के लिए 8 हजार, प्लेटिनम के लिए 10 हजार और कॉर्पोरेट के लिए 20 हजार रुपये टिकट की कीमत होगी. कॉर्पोरेट बॉक्स की टिकट का प्राइस 5 हजार रुपये तक सस्ता किया गया है.

कहां खरीदें टिकट?

22 नवंबर से मैच की ऑनलाइन टिकट www.ticketgenie.in पर खरीदी जा सकती है. वहीं ऑफलाइन या फिजिकल टिकट 24 नवंबर से रायपुर के बूढ़ापारा इनडोर स्टेडियम से खरीदी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, ये घातक गेंदबाज हुआ बाहर

दिव्यांग बच्‍चे फ्री में देखेंगे मैच

बता दें कि, 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस है. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा दिव्यांग बच्चों को निशुल्क मैच दिखाया जाएगा. इतना ही नहीं साथ में उनके आने जाने के लिए बस की भी सुविधा दी जाएगी.

Exit mobile version