IND vs SA ODI Raipur: 3 दिसंबर 2025 को दोपहर 1:30 बजे राजधानी रायपुर में खेले जाने वाले IND vs SA वनडे के टिकटों की मांग रिकॉर्ड स्तर पर है. पहला स्लॉट मिनटों में बिक गया और अब आज से दूसरा फेज शुरू होने जा रहा है. फैंस के लिए पानी मुफ्त, रेट-लिस्ट अनिवार्य और दिव्यांग खिलाड़ियों को फ्री एंट्री जैसे इंतजाम किए गए हैं. रायपुर में विराट कोहली और रोहित शर्मा को LIVE देखने के लिए फैन्स में भारी उत्साह हैं.
पहले चरण की टिकट मिनटों में खत्म
शनिवार को पहले चरण की ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू होते ही बुकिंग का दबाव इतना बढ़ा कि 17–18 हजार टिकट महज 15 मिनट में SOLD OUT हो गए. वेबसाइट पर ‘Sold Out’ दिखने के बाद भीड़ और भ्रम की स्थिति बन गई क्योंकि अभी दूसरा फेज बाकी है. CSCS ने पुष्टि की है कि टिकटों का दूसरा स्लॉट आज जारी होगा और इसमें भी लगभग 20 हजार टिकट उपलब्ध रहेंगे. वहीं इस मैच की ऑनलाइन www.ticketgini.in टिकट बुकिंग करने के बाद दर्शक सरदार बलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम बुढ़ा पारा रायपुर से फीजीकल टिकट प्राप्त कर सकते हैं.
दूसरे चरण की टिकट बिक्री आज से शुरू
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने टिकटों की भारी मांग को देखते हुए टिकट पोर्टल Ticket Genie की टीम को तलब किया है. दूसरे फेज की ऑनलाइन टिकट बिक्री 28 नवंबर शाम 5 बजे से शुरू होगी. पहले चरण में टिकटों की तेज बिक्री देखकर संघ इस बार सर्वर और प्रबंधन को मजबूत करने पर जोर दे रहा है. ऑफलाइन टिकटों का वितरण रायपुर के इंडोर स्टेडियम किया जा रहा है.
टिकट प्राइस लिस्ट (स्टैंड–वाइस)
आम दर्शकों के लिए स्टैंड टिकट
- 1500 रुपए
- 2500 रुपए
- 3000 रुपए
- 3500 रुपए
प्रिमियम कैटेगरी
- सिल्वर: 6000 रुपए
- गोल्ड: 8000 रुपए
- प्लैटिनम: 10,000 रुपए
- कॉरपोरेट बॉक्स: 20,000 रुपए
