Vistaar NEWS

IndiGo से 9000 करोड़ जुर्माने की मांग, 4 दिनों में रायपुर से 64 फ्लाइट कैंसिल, छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने थमाया नोटिस

IndiGo Airlines Crisis: Raipur flights cancelled and 9000 crore penalty notice by Chhattisgarh Civil Society

इंडिगो एयरलाइंस पर 9000 करोड़ का जुर्माना

DGCA action on IndiGo: इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान रद्द होने और लेट होने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने सख्त कदम उठाते हुए एयरलाइंस को लीगल नोटिस थमाया है. इस नोटिस के जरिए छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने इंडिगो कंपनी से 9000 करोड़ रुपए के जुर्माने की मांग की है. 4 दिन में रायपुर से उड़ान भरने वाली 64 फ्लाइट कैंसिल हुई है, जिसके बाद सोसाइटी ने यह कदम उठाया है.

इंडिगो एयरलाइंस से 9000 करोड़ जुर्माने की मांग

देशभर में इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों के अचानक रद्द होने के खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने कड़ा कदम उठाया है. सोसाइटी ने एयरलाइन प्रबंधन को नोटिस जारी कर पीड़ित यात्रियों को टिकट मूल्य का 10 गुना मुआवजा देने की मांग की है. इसके अलावा PM नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री को शिकायत भेजी गई है, जिसमें इंडिगो पर 9,000 करोड़ रुपए का भारी जुर्माना लगाने की मांग की गई है.

रायपुर से आज भी फ्लाइट रद्द

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानें आज 7वें दिन भी प्रभावित हैं. 5 से 8 दिसंबर तक चार दिन में रायपुर एयरपोर्ट से 64 फ्लाइट कैंसिल हुई है. वहीं, आज 9 दिसंबर को कोलकाता जाने वाली फ्लाइट भी रद्द है. पूरे देश भर में पिछले पांच दिनों में 3000 से अधिक उड़ानें कैंसिल रहीं.

8 फ्लाइट कैंसिल

8 दिसंबर को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से अलग-अलग शहरों के लिए 8 उड़ानें रद्द रहीं. इनमें रायपुर से मुंबई, बैंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली समेत अन्य शहर शामिल हैं.

देखें लिस्ट-

ये भी पढ़ें- IndiGo Crisis: आज भी इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानें रद्द, रायपुर से कोलकाता के लिए फ्लाइट कैंसिल

छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों को बिना कोई जानकारी दिए फ्लाइट रद्द कर दी. इस वजह से हजारों यात्रियों की यात्रा प्लानिंग फेल हुई. फ्लाइट रद्द होने और लेट होने की वजह से यात्रियों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. साथ ही मानसिक तनाव भी झेलना पड़ा. सोसाइटी ने 5 दिनों के अंदर हर यात्री को टिकट कीमत का कम से कम 10 गुना मुआवजा देने की मांग की है.

Exit mobile version