Vistaar NEWS

IndiGo Crisis: आज भी इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानें रद्द, रायपुर से कोलकाता के लिए फ्लाइट कैंसिल

indigo_flights

इंडिगो एयरलाइंस (फाइल इमेज)

IndiGo Crisis Raipur: देश भर में इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान आज 7वें दिन भी प्रभावित हैं. कई शहरों के लिए आज भी इंडिगो की उड़ानें रद्द हैं. रायपुर से कोलाकाता के लिए भी फ्लाइट कैंसिल है, जिस वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 7वें दिन भी रद्द

इंडिगो एयरलाइंस की कई फ्लाइट आज 7वें दिन भी रद्द हैं. अब तक इंडिगो विमानों का परिचालन पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाया है. आज रायपुर से इंडिगो की कोलकाता फ्लाइट को रद्द किया गया है. वहीं, फ्लाइट रद्द होने की जानकारी यात्रियों को पहले से दे दी गई है.

पहली बार इंडिगो काउंटर पर भीड़ नहीं

हालांकि, अब इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानें कुछ-कुछ जगहों के लिए समय पर रवाना हो रही हैं. 9 दिसंबर को रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद की फ्लाइट समय पर रवाना हुई. वहीं, सप्ताह भर में ऐसा पहली बार हुआ है कि रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो काउंटर में भीड़ नहीं है.

ये भी पढ़ें- CG Transfer News: छत्तीसगढ़ खनिज विभाग में बड़ी सर्जरी; कोरिया, सूरजपुर और रायपुर समेत 22 जिलों में बदले गए अधिकारी

8 फ्लाइट कैंसिल

8 दिसंबर को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से अलग-अलग शहरों के लिए 8 उड़ानें रद्द रहीं. इनमें रायपुर से मुंबई, बैंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली समेत अन्य शहर शामिल हैं.

देखें लिस्ट-

यात्री परेशान

लगातार 7 दिनों से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट रद्द होने और उड़ान में देरी होने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रायपुर एयरपोर्ट पर कई घंटे तक यात्री फंसे रहे. वहीं, यात्रियों और एयरपोर्ट प्रबंधन के बीच नोंकझोंक भी हुई. फ्लाइट को लेकर परेशान यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा भी किया था.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इस शहर में पहली बार होने वाली है बाबा बागेश्वर की कथा, 25 दिसंबर से होगी शुरू, जानें पूरी डिटेल

Exit mobile version