Vistaar NEWS

IndiGo Crisis: मुंबई, दिल्ली और कोलकाता की फ्लाइट आज सुबह भी नहीं आई रायपुर, छत्तीसगढ़ में एयरपोर्ट पर यात्री परेशान

IndiGo

फाइल इमेज

IndiGo Crisis: देश भर में आज भी इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को लेकर समस्या बरकरार है. 6वें दिन भी मुंबई, दिल्ली और कोलकाता से सुबह रायपुर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट्स नहीं आई, जिस कारण एयरपोर्ट पर यात्री परेशान होते रहे. पांच दिनों में रायपुर से इंडिगो की 90 फ्लाइट रद्द हुई हैं. आज 6वें दिन भी फ्लाइट रद्द होने और कई उड़ान में देरी होने की परेशानी जारी है.

रायपुर से कम फ्लाइट भर रहीं उड़ान

छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर रोजाना 25 फ्लाइट आती थीं, लेकिन इंडिगो एयरलाइंस परिचालन में परेशानी आने के कारण अब सिर्फ 16-17 फ्लाइट ही उड़ान भर रही हैं.

5 दिनों में 90 फ्लाइट रद्द

5 दिनों में रायपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 90 फ्लाइट रद्द हो चुकी हैं. आज 6वें दिन भी सुबह-सुबह मुंबई, दिल्ली और कोलकाता से रायपुर आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट नहीं आई.

एयपोर्ट पर यात्री परेशान

लगातार 6 दिनों से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट रद्द होने और उड़ान में देरी होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रायपुर एयरपोर्ट पर कई घंटे तक यात्री फंसे रहे. वहीं, यात्रियों और एयरपोर्ट प्रबंधन के बीच नोंकझोंक भी हुई. फ्लाइट को लेकर परेशान यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा भी किया था.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 9-10 दिसंबर को अहम बैठक, 13 दिसंबर को आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

कब तक स्थिति सामान्य हो सकती है ?

जानकारी के मुताबिक DGCA के फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) लागू करने और क्रू की कमी की वजह से इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों में परेशानी आई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वजह से इंडिगो एयरलाइन को 6 दिनों में लगभग 5 हजार फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा. वहीं, बड़ी संख्या में फ्लाइट रद्द होने और बेतहाशा किराये में बढ़ोतरी को देखते हुए विमानन मंत्रालय, डीजीसीए और इंडिगो के अधिकारियों ने बैठक की. इस बैठक के बाद एविएशन मिनिस्टर राममोहन नायडू FDTL को वापस ले लिया है.

Exit mobile version