IndiGo Viral Video: पैसेंजर्स अटेंशन प्लीज… हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक चिंताजनक खबर है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें IndiGo के कर्मचारियों की पोल खुलती हुई नजर आ रही है. वीडियो रायपुर एयरपोर्ट का है, जहां IndiGo के कर्मचारी यात्रियों के सामान को फंकते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो PCC महामंत्री सुबोध हरितवाल ने शेयर किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया.
यात्रियों के सामान को फेंका
रायपुर एयरपोर्ट का वीडियो PCC महामंत्री सुबोध हरितवाल ने शेयर किया है. इस वीडियो में एयरपोर्ट पर IndiGo के कर्मचारी यात्रियों के सामान को फंकते हुए नजर आ रहे हैं. PCC महामंत्री सुबोध हरितवाल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘आज इंडिगो की दिल्ली रायपुर फ्लाइट 6E 5138 से जब रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे तो देखा कि इंडिगो के कर्मचारी कितनी बेदर्दी से यात्रियों का सामान फेक रहे हैं. आप खुद देखिए और अपनी राय दीजिए.’
छत्तीसगढ़ | रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के सामान फेंकते दिखे इंडिगो के कर्मचारी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो #IndigoFlight #indigo #viralvideo #Raipur #RaipurAirport pic.twitter.com/qiMHYVyFUy
— Vistaar News (@VistaarNews) July 1, 2025
पहले भी हो चुका है ऐसा
यह कोई पहला मामला नहीं है, जब एयरपोर्ट पर यात्रियों का सामान इस तरह से फेंका गया हो. इससे पहले भी कई एयरपोर्ट्स से इस तरह के वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें बैगेज हैंडलर यात्रियों के सामान को गलत तरीके से संभालते, उसे इधर-उधर फेंकते और कुछ मामलों में सामान की जांच के लिए बैग खोलते हुए देखे गए हैं. इन घटनाओं ने एयरलाइंस और एयरपोर्ट प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. इस वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी नाराजगी जता रहे हैं और एयरलाइंस से सामान की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि अब कोई भी अनोखा अंदाज हो या फिर कोई आपत्तिजनक हरकत सोशल मीडिया पर कोई भी वीडियो तेजी से वायरल हो जाता है.
