CG News: छत्तीसगढ़ में घुसपैठियों को लेकर जमकर सियासत हो रही है. इसी बीच बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए घुसपैठियों को कांग्रेस का वोट बैंक बताया है.
घुसपैठिए कांग्रेस का वोट बैंक – अजय चंद्राकर
प्रदेश में घुसपैठियों पर सियासत हो रही है, वही इसए लेकर बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा- घुसपैठिये कांग्रेस का वोट बैंक हैं, ये देश बेच सकते हैं. देश में कांग्रेस शासनकाल में जनसांख्यिकी बिगड़ गई है. असम, पश्चिम बंगाल, नॉर्थईस्ट से यह देशभर में फैल रहे हैं. प्रशासन को बताना चाहिए दस्तावेज किसके शासनकाल में किसने बनाया है.
ये भी पढ़ें- गर्भवती बहू पर ससुर की गलत नजर, घर पर अकेली मिली तो कर दी हत्या, फिर बोरे में पैककर दफना दी लाश
प्रदेश में घुसपैठियों की धरपकड़ जारी
छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशी घुसपैठियों की धरपकड़ तेज हो गई है. इसी बीच टिकरापारा थाना क्षेत्र में सोमवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन परिवारों के 10 संदिग्ध सदस्यों को हिरासत में लिया. इन सभी पर बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुसपैठ कर रायपुर में रहने का संदेह है. क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीमें संयुक्त रूप से इन संदिग्धों से पूछताछ कर रही हैं, जिसका मकसद इस संभावित अवैध प्रवास के नेटवर्क का पता लगाना है.
