Vistaar NEWS

बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में पीएम मोदी की मां पर अपमानजनक टिप्पणी, अरुण साव ने कहा- यह लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ

Arun Sao

उपमुख्यमंत्री अरुण साव

CG News: बिहार के दरभंगा जिले में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. हालांकि इस राहुल गांधी मंच पर मौजूद नहीं थे. वहीं इस पर बीजेपी के तमाम नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी इसको लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

दरअसल, उपमुख्यमंत्री अरुण साव शनिवार को बिलासपुर पहुंचे. उन्होंने बिहार के दरभंगा में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे जाने को दुर्भाग्यजनक करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस तरह की अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रही है, वह लोकतांत्रिक मर्यादाओं के विपरीत है.

वहीं उपमुख्यमंत्री ने बिलासपुर दौरे के दौरान प्रदेश के कई ज्वलंत मुद्दों पर भी कार्रवाई का भरोसा दिलाया. बिल्हा में गौवंश के अवैध वध के मामले में सख्त कार्यवाही करने की बात उन्होंने कही। सुकमा जिले के एक आवासीय स्कूल में बच्चों को भोजन में फिनायल परोसने की घटना पर भी उन्होंने खुली और निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़े- CM साय के विदेश दौरे का 7वां दिन, आज ‘छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट’ कार्यक्रम में दक्षिण कोरिया के उद्यमियों से करेंगे चर्चा

धर्मांतरण और अन्य संवेदनशील विषयों पर भी अरुण साव ने निरंतर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि सरकार इन मामलों पर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी. खेल एवं युवा कल्याण विभाग का नया दायित्व मिलने के बाद पहली बार बिलासपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री का स्थानीय नागरिकों ने जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे अपनी नई भूमिका में जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर प्रदेश को तरक्की की राह पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

जंगलों में बाघों की बढ़ती संख्या को लेकर उपमुख्यमंत्री ने इसे सकारात्मक संकेत बताया. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक बाघों की संख्या घटने की खबरें चिंताजनक थीं, लेकिन अब उनकी संख्या में वृद्धि होना वन संरक्षण के लिए सुखद संदेश है.

Exit mobile version