Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. शहर में पाकिस्तान से ड्रग्स रैकेट के तार जुड़े हुए पाए गए हैं. पुलिस और ACCU की टीम ने खुलासा किया कि पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते ट्रेन से ड्रग्स रायपुर आ रहा है. यह सप्लाई सिगरेट-चॉकलेट के रैपर में छुपाकर की जा रही थी. नशे का पूरा काला कारोबार कोडवर्ड से चलता है. पूरे रैकेट का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने करीब 1 करोड़ की हेरोइन जब्त करते हुए 9 तस्करों को गिरफ्तार किया.
पाकिस्तान के तस्कर रायपुर में एक्टिव
पाकिस्तानी ड्रग्स तस्कर रायपुर में एक्टिव हो गए हैं. वह बड़ी मात्रा में छत्तीसगढ़ समेत भारत के अलग-अलग राज्यों में ड्रग्स की सप्लाई कर रहे हैं. यह ड्रग्स चॉकलेट, माचिस की डिब्बी, दवाइयों की शीशी, कैप्सूल और सिगरेट समेत कई चीजों के रैपर में अच्छे से कवर करके सप्लाई की जा रही थी. रायपुर की टीकरापारा और ACCU की संयुक्त टीम ने रायपुर से करीब 412 ग्राम 87 मिलीग्राम हेरोइन जब्त की है. इसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 1 करोड़ की बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने 9 तस्करों को गिरफ्तार भी किया है. उनके पास से मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक नापतौल मशीन और पैकिंग मशीन भी जब्त की गई है.
ड्रोन के जरिए ड्रग्स की तस्करी
इस मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि लवजीत सिंह उर्फ बंटी (39 साल) मुख्य तस्कर है. वह पंजाब का रहने वाला है. वह पाकिस्तान से अलग-अलग तरीके से ड्रग्स मंगाता है. यह ड्रग्स ड्रोन के जरिए भारत में छोड़ा जाता था. सप्लायर ड्रग्स को अच्छी तरह से पैक कर उसे ड्रोन में बांधते थे और फिर भारत में गिराते थे. यह इसके बाद पंजाब से इसकी सप्लाई छत्तीसगढ़ में होती थी. यहां उस ड्रग्स को दोगुने दाम पर बेचा जाता था. पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुख्य तस्कर लवजीत खुद ड्रग्स की डिलवरी करने छत्तीसगढ़ आता और छोड़कर चला जाता था. दो महीने में उसे करीब 2800 बार पेमेंट होने की बात भी सामने आई है.
पहले पेमेंट, लोकेशन डिसाइड फिर सप्लाई
रायपुर क्राइम ब्रांच को इस पूरे मामले में एक मुखबिर से सूचना मिली थी. इस जानकारी के आधार पर टीम जांच कर रही थी. दूसरी तरफ लवजीत को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने दिल्ली से लेकर नागपुर तक अलग-अलग जगहों पर एंबुश लगाए. पुलिसकर्मी चाय और पानी की बोतल बेचने वाले बनकर उस पर नजर बनाए हुए थे.
रायपुर में लवजीत हुआ गिरफ्तार
लवजीत ट्रेन से भिलाई स्टेशन पर उतरा था. वहां से रायपुर कार से पहुंचा. पुलिस उसका पीछा कर रही थी. इस दौरान वह कार से सुवित और उसके ड्राइवर के साथ रायपुर के कमल विहार स्थित एक मकान पहुंचा. यहां पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद लवजीत समेत इस मामले में कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
इन्हें किया गया गिरफ्तार
लवजीत सिंह उर्फ बंटी (39) पंजाब, सुवित श्रीवास्तव (31) राजनांदगांव, अश्वनी चंद्रवंशी (33) डोंगरगढ़, लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव (24) तेलीबांधा, अनिकेत मालाधेर (24) गोंदिया, मनोज सेठ (27) महासमुंद, मुकेश सिंह (39) टाटीबंध, जुनैद खान उर्फ सैफ चिल्ला (27) मौदहापारा और राजविंदर सिंह उर्फ राजू (30) को गिरफ्तार किया गया है.
