Vistaar NEWS

CG News: IPS आशुतोष सिंह को बड़ी जिम्मेदारी, सीबीआई में एसपी पद पर हुई नियुक्ति

IPS Ashutosh Singh

IPS आशुतोष सिंह

CG News: छत्तीसगढ़ के युवा और तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी अशुतोष सिंह को केंद्र सरकार ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद पर नियुक्त किया है. 2012 बैच के इस अधिकारी की यह नियुक्ति राज्य पुलिस सेवा से एक प्रतिष्ठित केंद्रीय पद तक पहुंच का अहम कदम मानी जा रही है. भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने उनके डेपुटेशन को मंजूरी देते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि उन्हें तीन सप्ताह के भीतर रिलीव किया जाए, ताकि वे जल्द नई जिम्मेदारी संभाल सकें.

अशुतोष सिंह को सीबीआई में किया तैनात

अशुतोष सिंह इस समय महासमुंद जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत हैं और अपने कार्यकाल में उन्होंने कई बड़े अपराधों पर सख्त कार्रवाई कर पेशेवर और ईमानदार अधिकारी की छवि बनाई है. सूत्रों के मुताबिक, उन्हें पांच वर्षों की अवधि के लिए या अगले आदेश तक सीबीआई में तैनात किया जाएगा.

हाल ही में वे उस समय चर्चा में आए थे जब एसपी-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के दौरान उनकी गृहमंत्री विजय शर्मा से बहस की खबरें सामने आई थीं. इसके बावजूद उनके काम के प्रति समर्पण और मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए केंद्र सरकार ने उन पर भरोसा जताया है. सीबीआई में एसपी के रूप में अब अशुतोष सिंह देशभर के कई महत्वपूर्ण और हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच में अहम भूमिका निभाएंगे.

ये भी पढ़ें- शहीद ASP आकाश राव की पत्नी को मिली DSP के पद पर नियुक्ति, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, जाने कहां मिली पोस्टिंग

Exit mobile version