CG News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली भेजा गया है. वह दिल्ली में CBI एसपी के पद पर काम करेंगे. अब प्रभात कुमार महासमुंद के नए पुलिस अधीक्षक(SP) होंगे. राज्य के गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश में बताया गया है कि अब आईपीएएस प्रभात कुमार अस्थाई रूप से महासमुंद के एसपी होंगे.
अनुशासित अधिकारियों में होती है गिनती
सरकारी आदेश के अनुसार IPS प्रभात कुमार को तत्काल प्रभाव से महासमुंद जिले की कमान सौंपी गई है. इससे पहले वे राज्य पुलिस सेवा में अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. उनकी गिनती अनुशासित और फील्ड में सक्रिय अधिकारियों में होती है. महासमुंद जैसे संवेदनशील जिले में उनकी नियुक्ति से पुलिस व्यवस्था को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
प्रभात कुमार को जमीनी स्तर पर काम करने वाला अधिकारी माना जाता है. उन्होंने अपने अब तक के कार्यकाल में अपराध नियंत्रण (crime control), जनसंपर्क और प्रशासनिक समन्वय पर विशेष ध्यान दिया है. वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि उनके अनुभव का लाभ महासमुंद जिले को मिलेगा, जहां कानून व्यवस्था के साथ-साथ सामाजिक समरसता बनाए रखना भी बड़ी चुनौती है.
5 साल के की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए आशुतोष सिंह
अब तक महासमुंद के एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे आशुतोष सिंह को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली भेजा गया है. उन्हें 5 साल के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है. वे दिल्ली में सीबीआई के एसपी की नई जिम्मेदारी संभालेंगे.
