Vistaar NEWS

IT Raid: छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी, कई कारोबारियों के ठिकानों पर दी दबिश

IT Raid

छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी

IT Raid: आज सुबह-सुबह रायपुर में आयकर विभाग (IT) ने लोहा कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की. विभाग ने दो से तीन प्रमुख कारोबारियों के घर, ऑफिस और औद्योगिक प्लांट में एक साथ दबिश दी है.

कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने ओम स्पंज, देवी स्पंज और हिंदुस्तान क्वाइल के संचालकों के ठिकानों पर कार्रवाई की. इन कारोबारियों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी आय के स्रोतों को छिपाने और कर चोरी करने के लिए कुछ संदिग्ध लेन-देन किए हैं. इन कारोबारियों में महेश गोयल का नाम भी शामिल है. जिनके वॉलफोर्ट के बंगला नंबर A-34 में छापेमार कार्रवाई चल रही है.

आयकर विभाग के अधिकारियों ने उनके घरों, कार्यालयों और प्लांटों में सर्च ऑपरेशन चलाया जहां से अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डेटा की जांच की जा रही है. इसके अलावा कुछ और कारोबारियों से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. जिससे यह मामला और भी बड़ा प्रतीत हो रहा है.

खबर में अपडेट जारी है…

Exit mobile version