Vistaar NEWS

मोहला-मानपुर के आखिरी गांव में ITBP की अनोखी पहल, अब गाय-पशुओं के इलाज के लिए ग्रामीणों को नहीं होगी परेशानी

itbp

ITBP ने खोला पशु चिकित्सालय कैंप

CG News: छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में ITBP ने अभिनव पहल की है. जिले के आखिरी छोर पर बसे गांव सीतागांव में 27वीं बटालियन भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने ग्रामीणों की अपील पर फील्ड पशु चिकित्सालय खोला है. यह क्षेत्र का पहला निशुल्क पशु चिकित्सालय है. अब ग्रामीणों को गायों और अन्य पशुओं के इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

पुशओं के इलाज के लिए नहीं होगी परेशानी

सीतागांव में फील्ड अस्पताल की सफलता और जनता की मांग पर ITBP 27वीं बटालियन ने क्षेत्र को समर्पित पहला निःशुल्क पशु चिकित्सालय खोला है. ITBP 27वीं बटालियन के कमांडेंट विवेक कुमार पाण्डेय ने ग्रामीणों को बताया कि इससे आसपास के लगभग 20 गांवों में स्थानीय ग्रामीणों के 12 हजार से ज्यादा जानवरों का समय पर निःशुल्क इलाज संभव हो सकेगा.

फ्री में होगा पशुओं का इलाज

कमांडेंट विवेक कुमार पाण्डेय ने बताया कि आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में पशु ग्रामीणों की खेती और अन्य आवश्यकताओं का आधार हैं, लेकिन जागरूकता और नजदीक इलाज के अभाव में कई बार उनके जानवरों की अकाल मृत्यु हो जाती है या वे बीमार रहते हैं. कमांडेंट ने ग्रामीणों को बताया कि इस फील्ड पशु चिकित्सा अस्पताल में पशु चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर और अन्य चिकित्सा स्टाफ मौजूद रहेंगे, जिससे स्थानीय पशुओं का इलाज फ्री में हो सकेगा.

ये भी पढ़ें- 21 अधिकारियों पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार! शराब घोटाला मामले में इन अफसरों के आए नाम

इस मौके पर 27वीं बटालियन ITBP के चीफ वेटरनरी ऑफिसर डॉ. मनोरंजन कुमार ने लोगों को पशुओं की चिकित्सा और देख रेख के टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए और अपना जीवन स्तर और बेहतर करने के प्रयास करने चाहिए.

2100 से ज्यादा लोगों का फ्री इलाज

सीतागांव में ITBP और पुलिस प्रशासन की पहल से खोला गया अस्पताल अब ग्रामीणों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है. कमांडेंट ने ग्रामीणों से आह्वान किया है कि वे सीतागांव के अस्पताल की सुविधा का लाभ उठाएं जहां आस-पास के कई 20 से ज्यादा गांवों के स्थानीय लोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा की सुविधा और आधार जांच की सुविधा उपलब्ध है. रोजाना यहां लोग चिकित्सा परामर्श और दवाइयां लेने के लिए आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक साल से भी कम समय में अब तक यहां 2100 से ज्यादा लोगों का इलाज किया जा चुका है. यहां मरीजों के लिए बेड भी उपलब्ध हैं और पिछले दिनों में मलेरिया, पेट और त्वचा के साथ-साथ, कई प्रकार के संक्रमण से ग्रस्त लोगों का निःशुल्क इलाज किया गया है.

Exit mobile version