CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. रायपुर में भाजपा नेता और राज्य केश शिल्पी बोर्ड के उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास की गाड़ी से चोरी हो गई. चोरों ने उनकी कार का कांच तोड़कर गाड़ी में रखे दिवाली गिफ्ट समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर फरार हो गए. शातिर चोर गाड़ी में लगा डीवीआर कैमरा भी चुरा ले गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. यह मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
श्रीवास ने सोशल मीडिया पर दी घटना की जानकारी
भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि कल रात अज्ञात चोरों द्वारा मेरी कार में तोड़फोड़ कर दीपावली के गिफ्ट पैक तथा दस्तावेज़ में हाथ साफ कर दिया गया. उन्होंने आगे लिखा कि चोरों ने पकड़े जाने के डर से कार में लगा डीवीआर कैमरा भी निकाल लिया.
कल रात अज्ञात चोरों द्वारा मेरी कार में तोड़फोड़ कर दीपावली के गिफ्ट पैक तथा दस्तावेज़ में हाथ साफ़ कर दिया गया! पकड़ाये जाने के डर से कार में लगा DVR कैमरा भी निकाल लिया गया! @RaipurPoliceCG @vijaysharmacg pic.twitter.com/6ef187v4VS
— Gouri Shanker Shrivas (@ShrivasGouri) October 20, 2025
ये भी पढ़ें- Raipur: हिस्ट्रीशीटर की गुंडागर्दी, युवक को बेरहमी से पीटा, खुद का और पत्नी से पैर चुमवाया, Video वायरल
