Vistaar NEWS

CG News: जांजगीर-चांपा में जनादेश परब कार्यक्रम में शिरकत करेंगे जे.पी. नड्डा, CM विष्णु देव साय भी सभा को करेंगे संबोधित

CM Sai met Union Minister JP Nadda in Delhi.

सीएम साय ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की.

JP Nadda Chhattisgarh Visit: केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा(JP Nadda) आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. साय सरकार के 2 साल पूरे होने पर जांजगीर-चांपा में जनादेश परब कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें केंद्रीय मंत्री खुद शामिल होंगे. वहीं CM विष्णु देव साय भी सभा को संबोधिक करेंगे.

दोपहर सवा 12 बजे रायपुर पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सुबह 10 बजकर 15 मिनट में दिल्ली से रवाना होंगे. दोपहर सवा 12 बजे रायपुर पहुंचेंगे. वहीं दोपहर करीब 1 बजे केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा जांजगीर पहुंचेंगे. दोपहर डेढ़ बजे से 3 बजे तक जांजगीर में कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम करीब 4 बजे जांजगीर से वापस रायपुर लौटेंगे केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा. फिर यहां से दिल्ली के लिए वापस रवाना होंगे.

कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाएंगे नड्डा

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आज जांजगीर-चंपा जिले के पुलिस ग्राउंड, हेलीपेड खोखरा में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करने के लिए प्रवास पर रहेंगे. यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के सफलतापूर्वक दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता और आमजन बड़ी संख्या में शामिल होने की उम्मीद है. नड्डा के आने से कार्यकर्ताओं में और जोश बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंड का डबल अटैक! कई इलाकों में तापमान 10° से नीचे, IMD ने जारी किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ BJP के सभी बड़े नेता रहेंगे मौजूद

जेपी नड्डा की जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री साय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक, और संगठन के जिला एवं संभागीय प्रभारी पदाधिकारी भी शामिल होंगे. इसके अलावा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता की भी उपस्थिति का अनुमान लगाया जा रहा है.

Exit mobile version