Vistaar NEWS

Jagdalpur: दंतेश्वरी मंदिर में लाखों की चोरी, पीछे के दरवाजे से घुसे चोर और ले गए सोने के जेवर

maa_danteshwari_mandir

मां दंतेश्वरी मंदिर

Jagdalpur News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिला स्थित सुप्रसिद्ध दंतेश्वरी मंदिर में लाखों की चोरी हो गई है. शहर के बीचों बीच स्थित दंतेश्वरी मंदिर में 23 जनवरी की रात चोरों ने मंदिर के पीछे के दरवाजे को तोड़कर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोर मंदिर से लाखों की कीमत के सोने के जेवर चुरा ले गए हैं. जानकारी के मुताबिक चोर माता रानी को समर्पित सोने के जेवरात चुरा लिए हैं. पूरी घटना का खुलासा तब हुआ जब 24 जनवरी की सुबह पुजारी मंदिर पहुंचे. इसके बाद पुजारियों ने थाना प्रभारी कोतवाली को पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर जी है.

जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें- Ambikapur: मंत्री राम विचार नेताम के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी में इंफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो, निकालेंगी 220 KM लंबी रैली

भक्तों के लिए बंद किया गया मंदिर

वहीं, इस घटना को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है, जिस कारण भक्तों को माता रानी के दर्शन नहीं हो पाए. इस वारदात की जांच के लिए मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

शहर के बीचोंबीच स्थित मंदिर में इस तरह से चोरी की घटना लोगो में एक चर्चा का विषय बन गई है. फिलहाल, पुलिस द्वारा टीम तैयार कर जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, मंदिर में मां की प्रतिमा से क्या-क्या चोर चुराकर ले गए हैं उसकी जानकारी ली जा रही है. साथ ही चोरों की पतासाजी शुरू कर दी गई है.

Exit mobile version