Vistaar NEWS

CG News: एयर शो के पहले नवा रायपुर एक्सप्रेस वे पर लगा जाम, कई घंटों से फंसी गाड़ियां

Chhattisgarh

एयर शो के पहले नवा रायपुर एक्सप्रेस वे पर लगा जाम

CG News: नवा रायपुर के सेंध तालाब के ऊपर सूर्य किरण एरोबेटिक टीम एयर शो करने वाली है. इसके पहले नवा रायपुर एक्सप्रेस वे पर बड़ा जाम लग गया है. इससे कई गाड़िया घंटों से फंसी है.

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर नवा रायपुर में आज रोमांच और गौरव का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम थोड़ी देर में अपने दमदार करतबों से आसमान में अद्भुत नजारे पेश करेगी. इस शो में 9 हॉक एमके-132 फाइटर जेट्स एक साथ आसमान में उड़ान भरेंगे और ‘बॉम्ब बर्स्ट’ ‘हार्ट इन द स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसे रोमांचक फॉर्मेशन पेश करेंगे. ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी सूर्यकिरण टीम को लीड करेंगे. स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल भी टीम का हिस्सा है.

खबर में अपडेट जारी है…

Exit mobile version