Vistaar NEWS

Janadesh Parab: ‘2 साल से जनता के विश्वास में खरे उतरने का प्रयास कर रहे हैं’…जनादेश परब कार्यक्रम में बोले CM साय

Janadesh Parab

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का CM साय ने किया स्वागत

Janadesh Parab Live: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार को 2 साल पूरे हो गए हैं. प्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर पूरे प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कई बड़े कार्यक्रमों और सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में जांजगीर-चांपा जिले में भी सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जांजगीर में जनादेश परब का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शामिल हुए. इसके लिए आज वे रायपुर पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर सीएम विष्णुदेव साय ने उनका स्वागत किया.

श्वेक्षा पाठक

Janadesh Parab Live: 2 साल से जनता के विश्वास में खरे उतरने का प्रयास कर रहे हैं – CM साय

CM विष्णु देव साय जनादेश परब सभा को संबोधित कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि सरकार के 2 साल पूरे होने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं. जेपी नड्डा पहले प्रभारी के तौर पर काम किए, प्रदेश के कोने-कोने से वाकिफ हैं. 2023 चुनाव के पहले कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी. छत्तीसगढ़ की जनता का धन्यवाद जिन्होंने आशीर्वाद दिया. मोदी की गारंटी पर विश्वास करके हमें सरकार में बैठाया. 2 साल से जनता के विश्वास में खरे उतरने का प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस के शासनकाल में भ्रष्टाचार हुआ. प्रदेश के बेटा-बेटियों के साथ अन्याय हुआ.

श्वेक्षा पाठक

Janadesh Parab Live: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘साय सरकार के रिपोर्ट कार्ड का विमोचन’ किया.

श्वेक्षा पाठक

Janadesh Parab Live: जनादेश परब कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जनादेश परब कार्यक्रम में पहुंचे. वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी कार्यक्रम में मौजूद हैं. छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी का जेपी नड्डा ने अवलोकन किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा मौजूद हैं.

श्वेक्षा पाठक

Janadesh Parab Live: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सोमवार को रायपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर सीएम विष्णुदेव साय ने उनका स्वागत किया. सीएम साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष पूरे हुए. जांजगीर में आज जनादेश परब का आयोजन है. विश्व की सबसे बड़े राजनीतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का आगमन हो रहा. उनका मार्गदर्शन, आशीर्वचन छत्तीसगढ़ की जनता को मिलेगा.

श्वेक्षा पाठक

Janadesh Parab Live: रायपुर पहुंचे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, जनादेश परब कार्यक्रम में होंगे शामिल

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. वहीं ढोल-नगाड़ों के साथ BJP कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा का स्वागत किया है.

Exit mobile version