CG Weather: छत्तीसगढ़ में लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है. राजधानी रायपुर में देर रात से गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस से राहत मिली. मौसम विभाग ने 16 अगस्त को रायपुर में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा भी कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. जानें आज का मौसम समाचार-
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने 16 अगस्त को छत्तीसगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट के पास कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण बस्तर संभाग में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर में मध्यम बारिश होगी.
आज इन जिलों के लोग रहें सावधान
16 अगस्त को दक्षिण छत्तीसगढ़, यानी बस्तर, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो सकती है। मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले सात दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी, जिसमें रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव, कबीरधाम और बिलासपुर शामिल हैं.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून की द्रोणिका अब दक्षिण की ओर खिसक गई है और बीकानेर, कोटा, शिवपुरी, रायपुर और दक्षिण ओडिशा से होते हुए कम दबाव के क्षेत्र से गुजर रही है. साथ ही, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों से पूर्वी-मध्य अरब सागर तक एक और द्रोणिका बनी है, जो समुद्र तल से 3.1 से 4.5 किमी की ऊंचाई पर है और कम दबाव के क्षेत्र से जुड़ी है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों में सभी 33 जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. बस्तर और दुर्ग में भारी बारिश हुई, जबकि रायपुर में भी गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई.
