Vistaar NEWS

iPhone, महंगे शौक और बॉयफ्रेंड को कार दिलाने ‘चोर’ बनी गर्लफ्रेंड, RTO चाचा के घर में की 5 करोड़ की चोरी

jsahpur_chori

RTO चाचा के घर में भतीजी ने की चोरी

Jashpur News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक युवती अपने महंगे-महंगे शौक पूरे करने और अपने बॉयफ्रेंड को कार दिलाने के लिए चोर बन गई. युवती ने अपने ही RTO चाचा के घर में करीब 5 करोड़ रुपए की चोरी कर ली. युवती ने तीन बार में 15 लाख कैश और 4 किलो सोने की चोरी को अंजाम दिया. इस रकम से पहले उसने अपने लिए आईफोन खरीदा और बाद में अपने बॉयफ्रेंड को 25 लाख रुपए की लग्जरी कार भी गिफ्ट की.

iPhone से शुरू हुई चोरी, विला में पार्टी और लग्जरी कार तक पहुंची

पूरा मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र के केराडीह (रैनीडांड) का है. पुलिस ने करोड़ों की चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए खुलासा किया कि यह चोरी की वारदात को पीड़ित RTO अधिकारी विजय निकुंज की सगी भतीजी मीनिल निकुंज ने अंजाम दिया है.

मीनिल ने पहली बार घर से चोरी iPhone खरीदने के लिए की थी. उसने घर की अलमारी में रखे 2 लाख रुपए चुराए थे. उस समय घर वालों को पता नहीं चला तो उसका हौसला बढ़ गया. इसके बाद उसने घर से 3 लाख और तीसरी बार में अपनी दादी के पास से कमरे की चाबी चुराकर पूरा सूटकेस चुरा लिया. चोरी की रकम से मीनिल और उसके बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान ने 25 लाख की हैरियर कार खरीदी. इतना ही नहीं रायपुर के विला में अपना जन्मदिन मनाया,सिर्फ जन्मदिन पर 3 दिनों में रायपुर और दुर्ग के रिसॉर्ट में 5 लाख रुपए खर्च किया और लाखों रुपए पिकनिक और मौज-मस्ती में उड़ा दिए.

ओडिशा में बेचे सोने के बिस्किट

जांच में सामने आया कि मीनिल ने जो सूटकेस चोरी किया था उसमें 15 लाख कैश के अलावा भारी मात्रा में सोने के बिस्कुट और जेवर थे, जिनकी कुल कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए है. एक दिलचस्प मोड़ तब आया जब आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे जब जशपुर से लगे रानीदाह वॉटरफॉल में पार्टी मना रहे थे, तभी उनके किराए के कमरे से किसी और ने वह सूटकेस (जिसमें सोना था) चुरा लिया.

ये भी पढ़ें- प्रश्न पत्र में विवादित सवाल, ‘कुत्ते का क्या नाम है’? विकल्पों में ‘राम’ पर मचा बवाल, जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस

फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी मीनिल और उसके बॉयफ्रेंड समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपियों को रांची के एक होटल से घेराबंदी कर पकड़ा. पुलिस ने अब तक 51.82 लाख रुपए का सामान बरामद कर लिया है, जिसमें हैरियर कार, 3 सोने के बिस्कुट, 86000 रुपए नगद,3 मंगलसूत्र और iPhone शामिल है.

Exit mobile version