Vistaar NEWS

CG News: जशपुर को सीएम विष्णु देव साय की बड़ी सौगात, जिले की चार सड़कों के लिए 12.69 करोड़ किए स्वीकृत

CM VishnuDeo Sai

सीएम विष्‍णुदेव साय

CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुर को एक बड़ी सौगात मिल गई है. सीएम विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले में चार प्रमुख सड़कों के निर्माण के लिए 12 करोड़ 69 लाख रुपये को स्वीकृति दे दी है. इन सड़कों के निर्माण से जशपुर जिले के विकास को नई रफ्तार मिलेगी. साथ ही इस निर्णय से जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच संपर्क भी मजबूत होगा.

जिले की ये सड़कों स्‍वीकृत

जशपुर जिले के‍ लिए सीएम द्वारा स्‍वीकृत सड़क परियोजनाओं में 3 किलोमीटर लंबी कंडोरा से आराकोना पहुंच मार्ग के लिए 3 करोड़ 86 लाख रुपये, माडो से ढेंगनी के बीच 3 किलोमीटर लंबे मार्ग के लिए 3 करोड़ 77 लाख रुपये, 1.9 किलोमीटर लंबी चराईडांड के मलेरिया बस्ती से एनएच-43 तक पहुंच मार्ग के लिए 2 करोड़ 20 लाख रुपये और बेहराखार अटल चौक से कुरूमढ़ोड़ा तक 2.86 किलोमीटर लंबे पहुंच मार्ग के लिए 3 करोड़ 76 लाख रुपये की चार सड़कें शामिल हैं.

बे‍हतर होगी यातायात व्‍यवस्‍था

इन सड़कों के निर्माण से दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में यातायात सुविधाजनक होगा और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. जिससे व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक लोगों की पहुंच आसान होगी. साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.

सीएम साय के दो वर्ष के कार्यकाल में जशपुर जिले को सड़क निर्माण के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है. इससे जिले का बुनियादी ढांचा सशक्त हुआ है और ग्रामीण अंचलों की तस्वीर तेजी से बदल रही है.

ये भी पढ़ें: CBSE CTET 2026: रायपुर समेत 132 केंद्रों में होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा, डेट हुआ जारी

सड़क निर्माण से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री के इस जनहितकारी फैसले पर क्षेत्रवासियों ने आभार व्यक्त किया है. ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इन सड़कों से क्षेत्र की पर्यटन संभावनाओं को मजबूती मिलेगी. राज्य सरकार की यह पहल आदिवासी बहुल जिलों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार और संतुलित विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

Exit mobile version