Vistaar NEWS

लोकल टू ग्लोबल की राह पर छत्तीसगढ़ का ‘जशप्योर’, ग्लोबल ब्रांड बनाने साय सरकार ने लिया बड़ा फैसला

jashpure

जशप्योर बनेगा ग्लोबल ब्रांड

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार अब उद्योग विभाग को जशप्योर ब्रांड का ट्रेडमार्क सौंपने जा रही है. इससे अब जशपुर का लोकल ब्रांड ‘जशप्योर’ ग्लोबल ब्रांड बनने जा रहा है. जशपुर से निकलकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहचान बनाने के लिए जशप्योर ब्रांड का ट्रेडमार्क उद्योग विभाग को दिया जा रहा है. जशप्योर ब्रांड जशपुर की आदिवासी महिलाओं के समूह द्वारा प्राकृतिक वनोपज द्वारा तैयार की गई विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्रियों का बिक्री करता है.

वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए निर्णय लिया गया है, जिसके तहत अब जशपुर जिले की महिला केंद्रित ब्रांड जशप्योर का ट्रेडमार्क अब उद्योग विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा. यह ऐतिहासिक निर्णय जशप्योर को व्यापक उत्पादन, संस्थागत ब्रांडिंग और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुँच दिलाने की दिशा में एक बड़ा और निर्णायक कदम है.

पूरे भारत में बना रहे पहचान

जशप्योर द्वारा महुआ और अन्य वनोपज को शामिल करते हुए कई प्रकार के पारंपरिक उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं. इनमें महुआ आधारित उत्पाद जैसे महुआ नेक्टर, महुआ वन्यप्राश, महुआ कुकीज़, रागी महुआ लड्डू, महुआ कैंडी और महुआ नेक्टर कोकोआ शामिल हैं. इसके अलावा, ढेकी कूटा जवा फूल चावल, मिलेट आधारित पास्ता और कोदो, कुटकी, रागी तथा टाऊ से बने विभिन्न उत्पाद भी पूरे भारत में अपनी पहचान बना रहे हैं.

जानें जशप्योर की खासियत

जशप्योर ब्रांड की सबसे खास बात यह है कि यहां 90 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी आदिवासी महिलाएं हैं, जो उत्पादन से लेकर पैकेजिंग तक हर स्तर पर सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. इस मंच के माध्यम से ये महिलाएं न केवल आत्मनिर्भर बन रही हैं, बल्कि परंपरागत ज्ञान और तकनीकों को आधुनिक बाजार में प्रस्तुत करने में भी सक्षम हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- वित्त मंत्री OP चौधरी का ‘मास्टर प्लान’, GST में धोखाधड़ी पर ऐसे लगेगी रोक , GoM की बैठक में दिए सुझाव

जशप्योर में प्रिजर्वेटिव या स्टेबलाइजर नहीं

बता दें कि 20 सितंबर 2024 को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 में जशप्योर का स्टॉल सभी के आकर्षण का केंद्र बना रहा. स्वस्थ जीवनशैली अपनाने वाले लोगों ने इस ब्रांड की खूब सराहना की है. इन उत्पादों में कोई एडिटिव, प्रिजर्वेटिव या स्टेबलाइजर नहीं है, जिससे ये पूरी तरह से प्राकृतिक, सुरक्षित और पोषणयुक्त हैं.

महिला उद्यमिता को मिल रहा बढ़ावा

जशप्योर ब्रांड का उद्देश्य केवल व्यापार नहीं है, बल्कि यह आदिवासी महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने का एक सशक्त प्रयास भी है. इस ब्रांड के माध्यम से महिलाओं को रोजगार का अवसर मिला है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है और वे आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर हुई हैं. जशप्योर द्वारा निर्मित हर उत्पाद आदिवासी महिलाओं की मेहनत और समर्पण का प्रतीक है. ये उत्पाद देशभर के विभिन्न स्टोर्स पर उपलब्ध हैं, जो ब्रांड की व्यापक पहुंच का प्रमाण है.

ये भी पढ़ें- युवक ने फेसबुक पर कमेंट कर पूछा खराब सड़क की शिकायत किस से करें, मंत्री ने दे दिया भूपेश बघेल का नंबर, कहा -‘ये इन्हीं की देन है’

Exit mobile version