Vistaar NEWS

Jharkhand: चाईबासा के जंगलों में बड़ी मुठभेड़, 10 नक्सलियों के ढेर होने की खबर

naxal_encounter

नक्सली मुठभेड़

Jharkhand: झारखंड में चाईबासा के जंगलों में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच बड़ी मुठभेड़ चल रही है. झारखंड पुलिस के मुताबिक, इलाके में ऑपरेशन जारी है. मुठभेड़ के दौरान 10 नक्सलियों के मारे जानें की खबर है.

चाईबासा के जंगलों में बड़ी मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के वरीय अधिकारियों को सारंडा जंगल में बड़े नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की संयुक्त टीम ने छोटा नागरा थाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया. बताते हैं कि जैसे ही सुरक्षाबल माओवादियों के नजदीक पहुंचे उसने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी फिर इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरु की.

सारंडा में बड़े नक्सलियों की मौजूदगी

बता दें कि झारखंड को नक्सली मुक्त करने में सबसे बड़ी बाधा सारंडा है. झारखंड पुलिस के मुताबिक, झारखंड में नक्सलियों की कमान एक करोड़ के इनामी पोलित ब्यूरो मेंबर मिसिर बेसरा के हाथों में हैं. मिसिर बेसरा के साथ 60 खूंखार नक्सलियों की एक पूरी टीम है, जिसमें केंद्रीय कमेटी के मेंबर अनल दा और असीम मंडल के अलावा झारखंड बिहार स्पेशल एरिया कमेटी के मेंबर सुशांत सहित अन्य नक्सली भी शामिल हैं.

अब सरेंडर ही बचा रास्ता

जहां छत्तीसगढ़ जैसे पड़ोसी राज्यों में नक्सली लगातार सरेंडर करके मुख्यधारा में लौट रहे हैं, वहीं सारंडा में अब तक ऐसी कोई बड़ी पहल नक्सलियों की ओर से नहीं देखी गई है. ऐसे में सुरक्षाबलों ने अब आर-पार की जंग का रास्ता चुना है. कोल्हान और पोड़ाहाट जैसे इलाकों में चल रहे अभियानों से यह संकेत मिल रहे हैं कि सुरक्षा बल नक्सलियों के सफाये के निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Balodabazar: बकुलाही के स्पंज आयरन प्लांट में हुआ जोरदार ब्लास्ट, हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत

बीजापुर में 6 नक्सली हुए थे ढेर

बता दें कि इससे पहले 17-18 जनवरी को बस्तर रेंज के बीजापुर जिले में एक मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए थे. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बताया कि छह नक्सलियों के शव बरामद किए गए, साथ ही दो AK-47 राइफल, एक NASA राइफल, दो 303 राइफल और एक BGL लॉन्चर बरामद किया गया.

Exit mobile version