Vistaar NEWS

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का छत्तीसगढ़ दौरा, 22 दिसंबर को जांजगीर-चांपा जिले में आएंगे, साय सरकार के 2 साल पूरा होने पर कार्यक्रम का आयोजन

BJP President JP Nadda (File Photo)

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा(File Photo)

CG News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(JP Nadda) जल्द ही छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं. जेपी नड्डा 22 दिसंबर को जांजगीर-चांपा जिले में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. साय सरकार के 2 साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें शामिल होने खुद बीजेपी अध्यक्ष आ रहे हैं.

कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाएंगे नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आगामी 22 दिसंबर को जांजगीर-चंपा जिले के पुलिस ग्राउंड, हेलीपेड खोखरा में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करने के लिए प्रवास पर रहेंगे. यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के सफलतापूर्वक दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता और आमजन बड़ी संख्या में शामिल होने की उम्मीद है. नड्डा के आने से कार्यकर्ताओं में और जोश बढ़ेगा.

जनसभा की तैयारियों में प्रशासन पार्टी संगठन जुटा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन और भाजपा संगठन ने व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. पुलिस ग्राउंड हेलीपेड स्थल का निरीक्षण जिला प्रशासन और भाजपा नेताओं की संयुक्त टीम ने किया. इसमें सुरक्षा, यातायात, मंच, पार्किंग, बिजली-पानी और भीड़ प्रबंधन जैसे सभी आवश्यक इंतजामों की समीक्षा की गई. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि बैठक स्थल पर उपस्थित लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.

छत्तीसगढ़ BJP के सभी बड़े नेता रहेंगे मौजूद

राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक, और संगठन के जिला एवं संभागीय प्रभारी पदाधिकारी भी शामिल होंगे. इसके अलावा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता की भी उपस्थिति का अनुमान लगाया जा रहा है.

ये भी पढे़ं: CG Winter Session: विधानसभा में उठा JNU में हिडमा के समर्थन में नारेबाजी का मुद्दा, धर्मजीत सिंह ने की प्रस्ताव लाकर आलोचना की मांग

Exit mobile version