नितिन भांडेकर (खैरागढ़)
Naxal Surrender: खैरागढ़- छुईखदान- गंडई जिले में 17 लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली कमला सोड़ी उर्फ ऊंगी उर्फ तरुणा ने पुलिस अधीक्षक के सामने सरेंडर कर दिया. वहीं इसे लेकर राजनांदगाव IG अभिषेक शांडिल्य जानकारी दी.
नक्सली कमला सोड़ी ने किया सरेंडर
कमला सोड़ी वर्ष 2011 से माओवादी संगठन से जुड़ी हुई थी, और मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ जोन की सक्रिय सदस्य के रूप में नक्सली गतिविधियों में शामिल रही. शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति 2025 और सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई और संवाद ने कमला को हिंसा का रास्ता छोड़ने के लिए प्रेरित किया.
छत्तीसगढ़ | खैरागढ़ में 17 लाख की इनामी नक्सली कमला सोड़ी ने किया आत्मसमर्पण#Chhattisgarh #CGNews #NaxalFreeBharat pic.twitter.com/if9rKl0Ofo
— Vistaar News (@VistaarNews) November 6, 2025
पुनर्वास नीति से हो रहे प्रभावित
छत्तीसगढ़ शासन की नक्सलवाद उन्मूलन नीति’ के तहत उसे ₹50,000 की प्रोत्साहन राशि और पुनर्वास की सुविधाएं प्रदान की गई. सुरक्षाबलों के विकास कार्यों, सड़क-परिवहन और जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच ने अब माओवादी इलाक़ों में भी बदलाव की बयार ला दी है.
कमला सोड़ी ने कहा कि अब वह समाज की मुख्यधारा में जुड़कर शांति और विकास की राह पर जीवन यापन करेंगी. पुलिस और शासन ने इसे एक बड़ी सफलता बताया है और उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में और भी नक्सली आत्मसमर्पण की राह पकड़ेंगे.
