Kanker: कांकेर जिले के नरहरपुर थाना क्षेत्र के मरामपानी गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शराबी पिता की प्रताड़ना से तंग आकर मां, पत्नी और बच्चों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना ने न केवल एक व्यक्ति की जान ली, बल्कि रिश्तों को भी तार-तार कर दिया. पुलिस के अनुसार मरामपानी निवासी भगवान सिंह पिता माखन लाल उम्र 45 वर्ष लंबे समय से शराब का आदी था. प्रतिदिन शराब पीकर घर लौटना, पत्नी, बच्चों और बुजुर्ग मां के साथ गाली-गलौच और मारपीट करना उसकी दिनचर्या बन चुकी थी. घर का माहौल हमेशा तनाव, डर और हिंसा से भरा रहता था. परिवार के लोग चुपचाप उसकी हरकतें सहते आ रहे थे, लेकिन मंगलवार की शाम हालात बेकाबू हो गए.
शराबी पिता की प्रताड़ना से तंग आकर बच्चों और पत्नी ने की हत्या
बताया जा रहा है कि भगवान सिंह मंगलवार को भी अत्यधिक शराब पीकर घर आया और विवाद करने लगा. मामूली बात पर उसने पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट शुरू कर दी. धक्का-मुक्की के दौरान उसे चोट आई, लेकिन इसके बाद उसने परिवार को जान से मारने की धमकी दे दी. पुलिस के मुताबिक उसने कहा कि अगर मारना है तो आज ही मार डालो, नहीं तो मैं टंगिया से सबको खत्म कर दूंगा.
इस धमकी ने वर्षों से डर और यातना सह रहे परिवार को झकझोर कर रख दिया. भय, गुस्सा और असहायता के बीच रिश्तों की मर्यादा टूट गई. मां, पत्नी, पुत्र, पुत्री और बहन ने मिलकर लाठी-डंडों से भगवान सिंह पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही नरहरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्रारंभिक पूछताछ में परिवार के सदस्यों ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने मृतक की मां, पत्नी, बहन, पुत्र और पुत्री को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है. मामले की जांच जारी है. यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि शराब का नशा केवल शरीर को नहीं, बल्कि सोच, संवेदनाओं और रिश्तों को भी खत्म कर देता है. नशे की आग में एक पूरा परिवार झुलस गया और अंत में अपराध करने को मजबूर हो गया.
