Vistaar NEWS

Kanker: धर्मांतरण को लेकर बवाल! आदिवासी समाज ने पत्थर और पेड़ काटकर किए आमाबेड़ा के सभी रास्ते ब्लॉक, जानें पूरा मामला

kanker_bawal

आदिवासी समाज के लोगों ने रास्ता किया ब्लॉक

Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक धर्मांतरण (Conversion) के मामले को लेकर बड़ा बवाल हो गया है. आमाबेड़ा क्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव में धर्मांतरित (Converted) सरपंच के पिता का शव दफनाने को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है. आज विरोध के तीसरे दिन आदिवासी समाज के लोगों ने आमाबेड़ा जाने वाले सभी रास्तों पर पेड़ काटकर और पत्थर रखकर उसे ब्लॉक कर दिया है.

रास्ता बंद कर आदिवासी समाज ने किया विरोध

आज आदिवासी समाज के लोगों ने विरोध करते हुए आमाबेड़ा जाने वाले सभी रास्ते ब्लॉक कर दिए हैं. आदिवासी समाज के लोगों ने सभी रास्तों पर पेड़ काटकर और पत्थर रखकर रोड को ब्लॉक कर दिया है. इसके अलावा वहां से किसी को भी आने-जाने नहीं दे रहे हैं.

जानें पूरा मामला

पूरा मामला कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव का है. यहां के सरपंच के परिवार ने धर्म परिवर्तन किया था. सरपंच के पिता के निधन के बाद उनका शव गांव में ही दफना दिया गया. इससे ग्रामीण आक्रोशित थे.

शव को कब्र से निकालने की मांग

बड़ी संख्या में ग्रामीण एकजुट हो कर दो दिन से शव को कब्र से बाहर निकालने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई थी.

ये भी पढ़ें- भारत का ये जिला है ‘कंबल का शहर’, जानें नाम

सरपंच ने की साथ देने की अपील

इस मामले में गांव के सरपंच (मृतक) के बेटे ने धर्मांतरित लोगों से पहुंचकर साथ देने की अपील की है.

Exit mobile version