Vistaar NEWS

Kanker Naxali Encounter: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर, बंदूक भी बरामद

kanker_naxali

कांकेर में नक्सली ढेर

Kanker Naxali Encounter: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर जवानों ने ‘लाल आतंक’ के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. कांकेर जिले के आदनार के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है. उसके पास से बंदूक भी बरामद की गई है.

1 नक्सली ढेर

कांकेर जिले के आदनार के जंगल में पुलिस के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. इस दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया है, जिसका शव बरामद कर लिया गया है. साथ ही मौके से बंदूक भी बरामद की गई है.

बस्तर में मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर

इससे पहले 5 सितंबर को बस्तर में दंतेवाड़ा और नारायणपुर की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक नक्सली ढेर हो गया था. जानकारी के मुताबिक, अबूझमाड़ के थुलथुली, गाबाड़ी, अदबेड़ा और नेदुर जैसे दर्जनों गांव के आस पास के जंगल को फोर्स ने घेरा था. सुरक्षाबल के जवान दो दिन पहले निकले थे.

ये भी पढ़ें- सुकमा ब्लास्ट में शहीद ASP की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति, रिटायर्ड पत्रकारों की बढ़ाई गई सम्मान राशि, पढ़ें साय कैबिनेट के अहम फैसले

मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

वहीं, 29 अगस्त को नारायणपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली थी. यहां मुठभेड़ के बाद नक्सली भारी मात्रा में विस्फोटक छोड़कर भाग गए. यहां डेटोनेटर, कार्डेक्स के साथ 300 से अधिक सामान जब्त LMG, AK-47, इंसास, SLR, स्टेन गन बरामद किए गए थे. नारायणपुर एसपी रॉबिंसन गुड़िया ने पुष्टि इसकी पुष्टि की थी.

Exit mobile version