Kanker News: छत्तीसगढ़ में एक बार धर्मांतरण को लेकर विवाद हो गया है. कांकेर जिले के नरहरपुर विकासखंड में धर्मांतरित व्यक्ति का शव दफनाने को लेकर ग्रामीणों और मृतक के परिजनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि गांव में बवाल मच गया. पूरी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया.
शव दफनाने को लेकर बवाल
मामला कांकेर जिले के नरहरपुर विकासखंड अंतर्गत पंडरीपानी उमरादाह गांव का है. यहां एक धर्मांतरित व्यक्ति के शव को दफनाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों और मृतक के परिवार के बीच बड़ा विवाद खड़ा हो गया. ग्रामीणों के कड़े विरोध के बाद जब पुलिस और प्रशासन को जानकारी मिली तो टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद ग्रामीणों को शांत कराया और अंतिम संस्कार से पहले ही शव को गांव से बाहर निकालकर जिले से बाहर दफनाने के लिए ले जाया गया.
शव दफनाने को लेकर चौथी बार विवाद
यह कांकेर जिले में धर्मांतरित व्यक्ति के शव दफन को लेकर चौथा मामला है, जिसने इलाके की संवेदनशीलता को बढ़ा दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि वे अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं और धर्मांतरित व्यक्तियों को गांव में दफनाने की अनुमति नहीं देंगे.
वहीं, इस पूरी घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि वह अपनी परंपराओं और मान्यताओं को बहुत महत्व देते हैं और धर्मांतरित व्यक्तियों को गांव में दफनाने की अनुमति नहीं दे सकते. प्रशासन को उनकी भावनाओं का सम्मान करना चाहिए.
पुलिस ने संभाला मोर्चा
गांव में शव दफनाने को लेकर जब विवाद बढ़ा तो पुलिस और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की और विवाद स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. इसके बाद शव को कांकेर जिले से बाहर एक उपयुक्त स्थान पर दफनाने के लिए भेजा गया. प्रशासन ने फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रखा है.
