Vistaar NEWS

kanker: नक्सल गतिविधियों पर NIA की बड़ी कार्रवाई, जिले के 4 लोगों को किया गिरफ्तार

kanker News

फ़ाइल इमेज

Kanker: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा जवान लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे है. वहीं अब इसमें NIA की एंट्री हो गई है. NIA ने आज नक्सल गतिविधियों पर कार्रवाई करते हुए कांकेर में अलग-अलग जगहों पर दबिश दी और 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

NIA ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

आज NIA ने कांकेर में दबिश दी. वहीं NIA की टीम ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें कलमुच्चे से 2, उसेली से 1 और आमाबेड़ा से 1 की गिरफ़्तारी हुई. इन सभी के तार नक्सल मामले से जुड़े है. बता दें कि इसके पहले भी NIA ने इस इलाके में दबिश दी थी.

खबर में अपडेट जारी है…

Exit mobile version