Vistaar NEWS

बीजापुर के CRPF जवान बिप्लव बने करोड़पति, Big B ने डिनर पर बुलाया घर

Chhattisgarh

बीजापुर के CRPF जवान बिप्लव बने करोड़पति

CG News: कौन बनेगा करोड़पति -17 को दूसरा करोड़पति मिल गया. बस्तर के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में तैनात CRPF इंस्पेक्टर बिप्लव बिस्वास ने 1 करोड़ रुपये का सवाल चंद सेकंड में हल कर इतिहास रच दिया. उनकी तेज समझ और आत्मविश्वास को देखकर न सिर्फ बिग बी बल्कि स्टूडियो में मौजूद दर्शक भी दंग रह गए. रांची निवासी बिप्लव बिस्वास ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर हॉटसीट तक का सफर तय किया.

CRPF जवान बिप्लव बने करोड़पति

शो की शुरुआत में ही उन्होंने अमिताभ बच्चन से गले मिलने की इच्छा जताई, जिसे बिग बी ने सहर्ष स्वीकार किया. बातचीत के दौरान बिप्लव ने जंगलों में तैनाती, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों और अपने साथी जवानों के बलिदान का भावुक जिक्र किया. खेल के दौरान बिप्लव ने 5 लाख रुपये तक के सभी सवाल बिना किसी लाइफलाइन के पार कर लिए. 12.50 लाख के सवाल पर उन्होंने ऑडियंस पोल का सहारा लिया, 25 लाख पर संकेतसूचक लाइफलाइन और 50 लाख के सवाल में 50-50 का इस्तेमाल किया.

1 करोड़ रुपये के लिए पूछा गया ये सवाल

इसके बाद जब 1 करोड़ का सवाल आया, तो बिप्लव का आत्मविश्वास देखते ही बनता था. सवाल सुनते ही उन्होंने कहा, “मैं किसी का समय बर्बाद नहीं करूंगा,” और सीधे ऑप्शन D चुन लिया. जवाब बिल्कुल सही निकला और सेकंडों में बिप्लव 1 करोड़ रुपये जीत गए. यह पल इतना चौंकाने वाला था कि अमिताभ बच्चन भी अपनी हैरानी छुपा नहीं सके.
1 करोड़ रुपये का सवाल था, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को फ्रांस से अमेरिका ले जाने वाले जहाज का नाम क्या था? सही जवाब था— ‘इसेयर’. बिप्लव ने बताया कि उन्हें जहाज के स्टीयरमैन का नाम तक याद है.

Big B ने डिनर पर बुलाया घर

बिप्लव की असाधारण जानकारी और विनम्रता से प्रभावित होकर अमिताभ बच्चन ने उन्हें पूरे परिवार के साथ अपने घर डिनर के लिए आमंत्रित किया. 1 करोड़ की राशि के साथ बिप्लव को एक कार भी मिली है. उनकी इस उपलब्धि ने न सिर्फ CRPF बल्कि पूरे बस्तर अंचल और देश को गर्व महसूस कराया है.

Exit mobile version