Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ में एक ससुर ने अपनी बहू की हत्या कर उसके शव को सेप्टिक टैंक में छुपा दिया. यह खौफनाक घटना कवर्धा जिले की है. लव मैरिज से खफा ससुर बदले की आग में जल्लाद में बन गया. उसने पहले बहू की निर्मम हत्या की. इसके बाद शव को घर के ही सेप्टिक टैंक में दफना दिया.
हत्या कर शव सेप्टिक टैंक में छिपाया
पूरा मामला कवर्धा जिले के लोहारा थाना क्षेत्र के बांधा टोला गांव का है. यहां एक ससुर ने लव मैरिज की नफरत में अपनी ही बहू की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद शव को घर के सेप्टिक टैंक में डालकर पूरे मामले को दबाने की कोशिश की. पति को जब कई दिनों तक अपनी पत्नी नहीं मिली, तो उसने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस लगातार तलाश में जुटी रही, लेकिन करीब एक महीने तक कोई सुराग नहीं मिला.
‘हां! मैंने ही मारा है…’
इस मामले में पुलिस की जांच के दौरान जब आरोपी ससुर जहल पटेल थाने पहुंचा तो पुलिस के होश उड़ गए. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा- ‘हां! मैंने ही मारा है… शव सेप्टिक टैंक में है.’ इसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सेप्टिक टैंक खोला तो अंदर से बहू का शव बरामद किया. शव बुरी तरह सड़ चुका था.
दूसरे समाज की लड़की से प्रेम विवाह
पुलिस ने जब आरोपी से पूरे मामले और हत्या की वजह को लेकर पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि वह अपने बेटे द्वारा दूसरे समाज की लड़की से प्रेम विवाह की वजह से नाराज था.
इलाके में फैली दहशत
खौफनाक घटना सामने आने के बाद पूरे गांव में दहशत है. वहीं, माहौल सन्नाटे से भरा हुआ है. पुलिस ने आरोपी ससुर जहल पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस इस खौफनाक हत्या की सभी कड़ियों की जांच कर रही है.
