CG News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा (कबीरधाम) जिले में एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. साथ ही DVR भी जब्त किया है.
रात में घूम रही थी युवती
इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए SP धर्मेंद्र सिंह छवाई ने बताया कि घटना महिला थाना अंतर्गत महेंद्र शोरूम के पास की है. पीड़ित युवती अपने साथी के साथ रात में ठहरी हुई थी. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद रात करीब 1 बजे युवती अकेली रूम से बाहर निकल गई और घूम रही थी. इस दौरान उसका प्रेमी भी उसके साथ घूम रहा था. इस दौरान विवाद के बीच ही युवती की जान-पहचान के दो-तीन लड़के आए. युवती उनके साथ गई तो उन लोगों ने उसके साथ गलत काम किया. इसके बाद युवती को बस स्टैंड में छोड़कर चले गए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
युवती सामूहिक दुष्कर्म कर बस स्टैंड के पास उसे छोड़ कर भाग गए. पूरे मामले की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं, पीड़िता को मुलायजा के लिए जिला हॉस्पिटल लाया गया, जिला हॉस्पिटल में समाज के साथ-साथ विपक्षी नेताओ का जमावड़ा लगा रहा. उनका आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने की कर रही कोशिश कर रही है. वहीं, बड़ी संख्या में महिलाओं, अन्य लोगों और कांग्रेसियों ने एडिशनल एसपी की गाड़ी को घेरा. हॉस्पिटल के मुख्य गेट बंदकर कार्रवाई की मांग की है.
SP धर्मेंद्र सिंह छवाई ने इस मामले को लेकर कहा है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपी पकड़े जाएंगे.
