Vistaar NEWS

CG News: ‘कांग्रेस पार्टी ने सबित कर दिया, एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी’, चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर बोले केदार कश्यप

BJP held a press conference in Raipur regarding the arrest of Chaitanya Baghel.

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर BJP ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा ने आज रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान वन मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. केदार कश्यप ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं. कांग्रेस पार्टी साबित कर रही है कि चोरी भी करेंगे और सीना जोरी भी करेंगे.’

‘क्या UPA सरकार के फैसलों पर भूपेश बघेल माफी मांगेंगे’

वन मंत्री केदार कश्यप ने भूपेश बघेल और UPA सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. केदार कश्यप ने कहा, ‘भूपेश बघेल 10 जनपद का छत्तीसगढ़ को चारागाह बना दिया था. मैं भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं कि कोल ब्लॉक अशोक गहलोत को जब अलॉट हुआ था. कांग्रेस पार्टी की UPA की सरकार ने कोल ब्लॉक आवंटन के लिए रास्ता आसान किया था तभी स्पष्ट हो गया था. यूपीए सरकार ने हसदेव को कोल का “गो एरिया” बता दिया था. मुख्यमंत्री जब भूपेश बघेल थे 16 अक्टूबर 2019 को पर्यावरण स्वीकृति के लिए राज्य सरकार ने सिफारिश भेजी थी. भूपेश बघेल अगर गजनी हो गए है तो मै उनको तारीख उपलब्ध करवा दूंगा. 19 अप्रैल 2022 में कांग्रेस की सरकार द्वारा वन स्वीकृति स्टेज 1 और स्टेज 2 की स्वीकृति भेजी थी. 25 मार्च 2022 को राजस्थान सरकार को कॉल माइंस आवंटित किया. क्या भूपेश बघेल यूपीए गवर्नमेंट के समय हुए निर्णय के लिए माफी मांगेंगे.’

‘क्या कांग्रेस नेता बिजली का इस्तेमाल नहीं करेंगे’

केदार कश्यप ने निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने अपने बयान में सरकार में रहते हुए अदाणी के पक्ष में जनता से कहा था कि क्या कोल ब्लॉक आवंटन करने से आपको बिजली की जरूरत नहीं होगी, आप पंखे नहीं चलाएंगे? मंत्री केदार ने कहा है- मैं कांग्रेस और भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं जब केंद्र में यूपीए की सरकार में जो निर्णय हुए थे, क्या उसके लिए वो माफी मांगेगे. क्या भूपेश बघेल घोषणा करेंगे क्या की वो बिजली इसी का उपयोग नहीं करेंगे..? और कांग्रेस के नेता अपने घरों में बिजली आपूर्ति बंद कराएंगे.

ये भी पढ़ें: CG News: रायपुर में फ्लिपकार्ट से चाकू मंगवाकर पेट्रोल पंपकर्मी की हत्या कर दी, ऑनलाइन कंपनी के 6 लोग गिरफ्तार

Exit mobile version