CG News: आज पीसीसी चीफ दीपक बैज NSUI के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के लिए गए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन गए थे. जहां से उनका मोबाईल चोरी हो गया. अब इस मामले को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. वहीं वन मंत्री केदार कश्यप ने इसे लेकर तंज कसा है.
दीपक बैज का मोबाईल चोरी
PCC चीफ दीपक बैज आज NSUI के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के लिए गए थे. जहां उनका मोबाईल I phone 16 pro Max चोरी हो गया और खोजने पर मोबाइल राजीव भवन में नहीं मिला. इसके बाद पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज की गई.
वहीं दीपक बैज ने बताया कि मीटिंग खत्म होने के बाद जैसे ही जेब में हाथ डाला तो मोबाईल गायब था. मीटिंग के दौरान मोबाईल मेरे पास ही था.
थाने में FIR दर्ज
इस मामले खम्हारडीह थाने में मोबाईल गुम होने की शिकायत दर्ज की गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मीटिंग हॉल में CCTV कैमरा नहीं था. अब पुलिस प्रदेश अध्यक्ष की मोबाईल ट्रैक करने में जुटी गई है.
बैज का शक किस पर है भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव – केदार कश्यप
वहीं इस मामले में वन मंत्री केदार कश्यप ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में दीपक बैज के मोबाइल के राज कौन जानना चाहता है? उन्होंने आगे कहा कि- दीपक बैज का शक किस पर है भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव या कोई और?
