Vistaar NEWS

Khairagarh: अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने पहनाई जूतों की माला, मचा बवाल

khairagarh

अटल जी की प्रतिमा को पहनाई जूतों की मला

khairagarh: खैरागढ़ मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत अवेली में असामाजिक तत्वों ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर जूतों की माला पहना दी. इससे गांव में बवाल मच गया.

इसकी सूचना मिलते ही जालबांधा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्राम कोतवाल की मदद से प्रतिमा से माला हटाई गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.

रात तक चला कबड्डी मैच, फिर अंधेरे में हुई साजिश

ग्रामीणों ने बताया कि अटल चौक के पास दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था, जिसका समापन रात करीब 2 बजे हुआ. इसके बाद सभी लोग अपने-अपने घर लौट गए. दिलचस्प बात यह है कि करीब 4 बजे के आसपास चौक की सभी लाइटें बंद हो गईं, जबकि बिजली विभाग का कहना है कि उन्होंने सप्लाई बंद नहीं की थी. इससे यह आशंका गहराती है कि घटना को अंधेरे का फायदा उठाकर अंजाम दिया गया.

ये भी पढ़ें- इंदिरा गांधी की सरकार में मंत्री रहे अरविंद नेताम ने की RSS की तारीफ, बोले- धर्मांतरण रोकने में संघ कर सकता है मदद

ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच और भाजपा नेता डोरेलाल साहू ने घटना को बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा कि उन्होंने मामले की जानकारी वरिष्ठ भाजपा नेताओं को दे दी है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो ग्रामीणों के साथ मिलकर भाजपा कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेंगे.

गांव में मचा बवाल

फिलहाल गांव में तनावपूर्ण स्थिती बनी हुई है. लोग इस बात से दुखी हैं कि अटल जी जैसे आदर्श पुरुष की प्रतिमा को भी कुछ शरारती तत्व नहीं बख्श रहे. सभी की एक ही मांग है कि दोषी जल्द से जल्द सलाखों के पीछे हों।पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

Exit mobile version