CG News: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में गणेश विसर्जन के दौरान हुई चाकूबाजी मामले में एसपी लक्ष्य शर्मा ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्था में लापरवाही और संदिग्ध गतिविधियों के मामले में 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. गातापार थाना चेकपोस्ट का बताया जा रहा है जहां पर एक दिन पहले वाहन चेक के दौरान संदेहास्पद गतिविधियों में लापरवाही बरती गई थी. वहीं
इन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया
गातापार थाना प्रभारी उप निरीक्षक आलोक साहू, ASI नंद कुमार वैष्णव और प्रधान आरक्षक तेजान धुर्वे को लाइन अटैच कर सस्पेंड किया गया. सोमवार को गणेश विसर्जन के मामले में घटना स्थल पर ड्यूटी के दौरान लापरवाह पाए गए प्रधान आरक्षक लक्ष्मण श्रीवास्तव और छत्रपाल पैकरा को भी निलंबित कर दिया गया है.
गणेश विसर्जन के दौरान चाकूबाजी, एक की मौत
खैरागढ़ में गणेश विसर्जन के दौरान सोमवार सुबह बड़ा विवाद हो गया. दाऊचौरा विसर्जन स्थल के पास दो युवकों के बीच कहासुनी हो गई. चश्मदीदों ने बताया कि रातभर लोगों ने डीजे की धुन पर डांस किया. सुबह होते-होते बात कहासुनी और बातचीत पर आ गई. एक युवक ने दीपक यादव पर चाकू से हमला कर दिया. आनन-फानन में घायल युवक को खैरागढ़ के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच में जुटी हुई है और लोगों को पूछताछ की जा रही है.
