Vistaar NEWS

चॉकलेट-आइसक्रीम का लालच देकर 3 साल से नाबालिग से दुष्कर्म कर रहा था ‘साहेब’, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bhojpuri Actor Dilip Sahu Arrest

प्रतीकात्मक तस्वीर

CG News (नितिन भांडेकर, खैरागढ़): छत्तीसढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां पाठ कराने वाला ‘साहेब’ लगातार तीन साल से नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर रहा था. कभी चॉकलेट तो कभी आइसक्रीम का लालच देकर वह उसे अपने पास बुलाता था और गंदे काम करता था. नाबालिग की बड़ी बहन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानें पूरा मामला

पुलिस ने नाबालिग के साथ तीन साल से यौन शोषण के गंभीर मामले में आरोपी पुनित दास साहू उर्फ ‘साहेब’ (54) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी, ग्राम करमतरा का निवासी और किसान है. मामला तब उजागर हुआ जब पीड़िता की बड़ी बहन ने जालबांधा चौकी में शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि गांव में ‘साहेब’ के नाम से मशहूर आरोपी उसकी नाबालिग बहन के साथ पिछले तीन सालों से दुष्कर्म कर रहा था.

चॉकलेट-आइसक्रीम का लालच देकर करता था घिनौना कृत्य

जानकारी के मुताबिक, आरोपी पुनित दास जब नाबालिग स्कूल से लौटती थी उस वक्त वह उसे चॉकलेट, आइसक्रीम और अन्य खाद्य पदार्थों का लालच देकर अपने घर ले जाता था. वहां दुष्कर्म करता था. यह सिलसिला लगातार तीन साल से चल रहा था.

ये भी पढ़ें- इस मानसून जरूर करें छत्तीसगढ़ के इन 8 वाटफॉल्स का दीदार, बारिश में ‘स्वर्ग’ से कम नहीं हैं यहां के नजारे

गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, त्वरित कार्रवाई

शिकायत दर्ज होते ही जालबांधा थाना में अपराध क्रमांक 362/25 के तहत भा.दं.सं. की धारा 64, 64(2)(m), 65(2) और POCSO एक्ट की धारा 4 व 6 के तहत मामला दर्ज किया गया. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और प्रथम सूचना दर्ज के चार घंटे के भीतर आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- सावन के दूसरे सोमवार से पहले भूतेश्वरनाथ मंदिर जाने के लिए उमड़े श्रद्धालु, गरियाबंद में लगा 3 KM लंबा जाम

Exit mobile version