Vistaar NEWS

Khairagarh: भक्त के लिए अमरकंटक छोड़ खैरागढ़ आईं मां नर्मदा, जहां श्रद्धालुओं की उमड़ती है भीड़, आज से लगेगा भव्य मेला

khairagarh

नर्मदा मेला महोत्सव का आयोजन

नितिन भांडेकर (खैरागढ़)

Khairagarh: खैरागढ़ जिले के नर्मदा में आज से तीन दिवसीय ऐतिहासिक नर्मदा मेला महोत्सव का शुभारंभ हो गया है. तीन दिवसीय मेला महोत्सव को लेकर लगभग सभी तैयारी पुरी कर ली गई है. यहां हजारों दर्शनार्थीयों की उमड़ने वाली भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए जिला पुलिस नें पुख्ता पुख्ता इंतजाम किया गया है.

नर्मदा कुण्ड में स्नान, माता रानी का दर्शन तथा मेला स्थल पर मंदिर समिति के सदस्य एवं पुलिस के जवान भीड़ को व्यवस्थित करने तैनात रहेंगे. महोत्सव का शुभारंभ नर्मदा मैय्या एवं कुण्ड की महाआरती के बाद किया जायेगा.

भक्त के लिए अमरकंटक छोड़ खैरागढ़ आईं मां नर्मदा

कल्चुरि कालीन प्रतिमाएं भी स्थापित

लोगों का कहना है कि नर्मदा का मंदिर लगभग तीन-चार सौ साल पुराना है. किन्तु यहां रखी प्रस्तर प्रतिमाएं कल्चुरि कालीन 10वीं-11वीं ई. की है. इन मूर्तियों का शिल्प वैभव बड़ा सुन्दर और कलात्मक है. इनमें प्रमुख गणेश, वीरभ्रद, देवी नर्मदा, बैकुण्ठधाम आदि प्रमुख हैं. अलंकृत नंदी की प्रतिमा, शिव लिंग व जलहरी भी यहां स्थापित है. नर्मदा मंदिर के शिखर व जंघा भाग में मध्य कालिन कुछ मूर्तियां विद्यमान है. इनमें रावण, कच्छपावतार, मतस्यवतार, नर्सिंह अवतार का सुंदर अंकन है. अत: नर्मदा मंदिर का अपना पुरातात्विक महत्व भी है.नर्मदा का प्रसिद्ध मेला प्रतिवर्ष माघ-पूर्णिमा को तीन दिनों तक भरता है. जहाँ लोग हजारों की संख्या में नर्मदा स्नान व नर्मदा मैया के दर्शन के लिए आते हैं. यह इस अंचल का सबसे बड़ा मेला है.

क्या है मां नर्मदा की कहानी?

वैसे तो मां नर्मदा कुंड के बारे में तरह-तरह की कहानियां है, लेकिन असल में यहा एक कहानी प्रचलित है, कहा जाता है कि खैरागढ़ रियासत में मां नर्मदा के परम भक्त एक साधु थे. जिन्हें रुक्कड़ बाबा के नाम से जानते हैं. वे अक्सर नर्मदा स्नान के लिए पैदल मंडला जाया करते थे. पर्व विशेष में तो उनकी उपस्थिति मंडला में अनिवार्य होती थी. साधु की इस भक्ति से नर्मदा बड़ी प्रभावित हुई. नर्मदा मइया ने साधु की भक्ति से प्रसन्न होकर कहा – ”बेटा तुमने मेरी बड़ी भक्ति की है. मैं तुम से प्रसन्न हूं. तुम इतनी दूर चलकर आते हो, तुम्हारी पीड़ा मुझसे देखी नही जाती. इसलिए मैं स्वत: तुम्हारे नगर में आकर प्रकट होऊंगी. साधु नर्मदा मइया की इस महती कृपा से गदगद हो गये और अपने स्थान पर आकर नर्मदा मां के प्रकट होने की प्रतीक्षा करने लगे.

इधर नर्मदा मइया एक साधारण स्त्री का रुप धारण कर खैरागढ़ के लिए प्रस्थान हुई. दिनभर चलती, रात को विश्राम करती. फिर प्रात: अपने गन्तव्य को चल पड़ती. पहेट के समय एक राऊत (यादव) अपनी गायों को पछेला” ढीलकर वहां चरा रहा था. जहां वर्तमान में नर्मदा कुण्ड है. छ्त्तीसगढ़ में राऊत मुंदरहा (भिनसरे) अपनी गायें ढीलकर चराता है. इस चरवाही को पछेला कहा जाता हैं. इसी समय नर्मदा मइया यहां से गुजर रही थी. संयोगवश राऊत की एक गाय खेत में चरने लगी. उस गाय का नाम भी नर्मदा था. राऊत ने कहा- “ये नर्मदा कहां जाबे ”अपना नाम सुनकर नर्मदा मइया ठिठक गई. उसने राऊत से पूछा-“भईया यह कौन सा गांव है. राऊत ने कहा,खैरा. खैरा नाम सुनकर नर्मदा मैया ने सोचा, शायद यही तो उसका गंतव्य है. खैरा सुनकर नर्मदा मैया उसी स्थान पर ठहर कर जलधारा के रुप में धरती से फूट पड़ी. खैरा और खैरागढ़ में गढ़ को छोड़ दें तो प्रथमत : खैरा ही है. कहा जाता है कि खैरागढ़ का नामकरण भी खैर वृक्षों की अधिकता के कारण ही हुआ है.

ये भी पढ़ें- Bilaspur High Court: सरोज पांडेय के खिलाफ चुनाव याचिका, शपथ पत्र में गलत जानकारी देने का आरोप, लेखराम साहू की गवाही हुई पूरी

तब से नर्मदा मैया यहां मूर्ति के रुप में स्थापित है एवं गर्म जलधारा के रुप में प्रवाहित है. चूंकि नर्मदा की जलधारा का प्रवाह-स्थान गंडई जमींदारी में है, अत: तत्कालीन गंडई जमींदार ने उक्त स्थान पर भव्य मंदिर एवं कुण्ड का निर्माण कराया. यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि वर्तमान नर्मदा कुण्ड से दस कदम दक्षिण में एक नाला है, जो तत्कालीन छुईखदान रियासत की सीमा रेखा है. नर्मदा मैया खैरागढ़ तो नहीं जा पाई फ़िर भी माँ की इस कृपा से साधू एवं खैरागढ़ नरेश अतिआनंदित हुये. नर्मदा कुण्ड से खैरागढ़ की दूरी 26 किलोमीटर है.

Exit mobile version