Vistaar NEWS

खैरागढ़ में सीमेंट कंपनी के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, पुलिस के लाठीचार्ज के बाद भीड़ ने मचाया उत्पात, बसों के कांच तोड़े

Khairagarh: Villagers protest against cement company, vandalize buses

खैरागढ़ में ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन

CG News: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में ग्रामीणों का प्रदर्शन शनिवार (6 दिसंबर) को उस समय उग्र हो गया, जब पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. राजनांदगांव-कवर्धा मेन रोड पर स्थित जय स्तंभ चौक पर ग्रामीण प्रस्तावित श्री सीमेंट लिमिटेड की संडी चूना पत्थर खदान प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स को खसीटा और वहां खड़ी बसों को नुकसान पहुंचाया.

क्या है पूरा मामला?

खैरागढ़ में प्रस्तावित श्री सीमेंट लिमिटेड कंपनी की संडी लाइम स्टोन परियोजना का लगातार ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. इसके साथ ही इस क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर खैरागढ़ पहुंचे. ग्रामीणों ने पहले एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और 11 दिसंबर को होने वाली जनसुनवाई रद्द करने के लिए कहा. ग्रामीणों का कहना है कि इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचेगा और आम लोगों के स्वास्थ्य पर भी गलत प्रभाव पड़ेगा.

इस खदान क्षेत्र का विरोध 39 गांव के लोग कर रहे हैं. संडी, पंडारिया, विचारपुर और भरदागोड़ ग्राम पंचायतों ने ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करके इस परियोजना को स्पष्ट रूप से अस्वीकार कर दिया है.

ये भी पढ़ें: छत्तीगढ़ में साय सरकार के दो साल पूरे, शिक्षा मंत्री बोले- 2 साल बेमिसाल, कांग्रेस ने कहा- पूरी तरह फेल

पुलिस ने लाठीचार्ज किया

प्रदर्शनकारियों में महिला, बच्चे और पुरुष भी हैं. प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस की कार्रवाई से गुस्सायी भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया. पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को घसीटा और पटका. इसके साथ ही नारेबाजी की और बसों के कांच तोड़ दिए. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है.

Exit mobile version