Kondagaon: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक सड़क हादसे में कांग्रेस नेता की मौत हो गई है. शुक्रवार को दोपहर करीब 3-4 बजे कोंडागांव से ओडिशा रोड पर एक कार और बाइक की टक्कर हो गई थी. इस टक्कर में बाइक सवार तीन लोगों में से एक, कांग्रेस कोंडागांव के विधानसभा अध्यक्ष हेमंत भोयर की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसे लेकर जिले में कांग्रेस नेताओं ने जमकर बवाल मचा दिया. नेताओं ने BJP पर साजिश के आरोप लगाए हैं.
जानें पूरा मामला
शुक्रवार को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच कोंडागांव से ओडिशा के उमरकोट मार्ग पर बफना के पास कार और बाइक की टक्कर हो गई थी. इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों में से एक, कांग्रेस कोंडागांव के विधानसभा अध्यक्ष हेमंत भोयर की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हैं. इन दोनों का इलाज जिला अस्पताल कोंडागांव में जारी है.
कायकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि टक्कर मारने वाली कार भाजपा नेता पुरेंद्र कौशिक की है और यह एक सोची-समझी राजनीतिक साजिश के तहत हत्या की गई है, न कि महज एक एक्सीडेंट.
BJP पर आरोप, FIR को लेकर बवाल
पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने आरोप लगाया कि घटना के 20 घंटे बाद भी पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की है. उन्होंने कहा कि पुलिस सत्ता पक्ष के दबाव में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा- ‘हम चुप नहीं बैठेंगे, हेमंत भोयर को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे.’
वहीं, कोंडागांव के एडिशनल एसपी कौशलेंद्र देव पटेल ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला एक सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है. कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है. इधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हेमंत भोयर की शव यात्रा कोंडागांव से 15 किलोमीटर तक निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
शव को लेकर धरने पर बैठे कांग्रेस नेता
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने NH 30 में शव को लेकर धरना किया. कोंडागांव पुलिस थाना के पास NH 30 पर कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेसी धरने पर बैठे. वहीं, पुलिस द्वारा FIR दर्ज कर लेने के बाद कांग्रेसियों ने शव को उठाया और दाह संस्कार के लिए निकले.
