Vistaar NEWS

कोंडागांव के जंगलों में मुठभेड़, जवानों ने दिया 10-12 नक्सलियों की फायरिंग का जवाब, 1 ग्रामीण घायल

Naxal Encounter

नक्सल मुठभेड़

Kondagaon Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में DRG जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. जवानों ने भी इसका जवाब दिया. इस मुठभेड़ के दौरान एक ग्रामीण घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस मुठभेड़ के दौरान जवानों ने 2 बंदूक, वर्दी नक्सली साहित्य और दवाईयां बरामद की हैं. इस बारे में कोंडागांव पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है.

सर्चिंग पर निकले थे DRG के जवान

केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नलाझर में 10-12 नक्सलियों के होने की जानकारी मिली थी. इस जानकारी के आधार पर गुरुवार रात नलाझर के जंगलों में DRG जवानों की टीम गश्त पर निकली थी. अचानक नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. इसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों की ओर भाग गए.

कन्हारगांव थाना क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिलने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम को नालाझार गांव भेजा गया था. नालाझार के पास 10-12 सशस्त्र नक्सलियों ने पुलिस टीम पर घात लगाकर गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. नक्सली आधुनिक और स्वचालित हथियारों से लैस थे और उनका इरादा जवानों के हथियार लूटने का था.

घायल मिला ग्रामीण

सर्चिंग के दौरान जवानों ने नक्सलियों के पास से 2 बंदूक, वर्दी नक्सली साहित्य और दवाईयां बरामद की हैं. वहीं, जवानों को एक युवक घायल अवस्था मे पड़ा मिला. इसके बाद DRG जवानों ने घायल को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया , जहां उसका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर मुस्कुराए CM साय, 3 नए मंत्रियों को लेकर दिए जवाब से बढ़ी सियासी हलचल

मोहला-मानपुर में दो नक्सली ढेर

13 अगस्त को छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले में ‘ऑपरेशन प्रयास’ के दौरान कांकेर-बस्तर जिले से सटे सीमावर्ती थाना क्षेत्र मदनवाड़ा के ग्राम रेतेगांव कारेकट्टा के बीच मंडा पहाड़ में नक्सलियों और DRG टीम के जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी SZCM रैंक का नक्सली विजय रेड्डी और डीडीवीसी लोकेश सलामे ढेर हुए थे.

Exit mobile version