Korba Mayor Election: कोरबा नगर निगम चुनाव का परिणाम घोषित हो गया है. कोरबा में BJP ने दर्ज की बड़ी जीत की है. बीजेपी प्रत्याशी संजू राजपूत ने कांग्रेस प्रत्याशी को बड़े मार्जिन से शिकस्त दी है.
संजू राजपूत ने कांग्रेस प्रत्याशी को दी बड़ी शिकस्त
कोरबा नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी जीत दर्ज की है. बीजेपी की संजू राजपूत ने कांग्रेस प्रत्याशी उषा तिवारी को 52,000 वोटों से शिकस्त दी.
ये प्रत्याशी रहे मैदान में
महापौर के लिए भाजपा से संजू देवी राजपूत और कांग्रेस से उषा तिवारी प्रमुख दावेदार थे. इनके अलावा आम आदमी पार्टी की लखनी साहू, बसपा की नंदनी साहू चुनाव लड़ रही थी. वहीं निर्दलीय महापौर प्रत्याशी के तौर पर मालती किन्नर भी चुनाव मैदान में थी.
कोरबा में 61.26% हुआ था मतदान
इस बार निकाय चुनाव में 61.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. इस नगर निगम के 66 वार्डों में पार्षद पद के लिए कुल 277 प्रत्याशी थे. यहां 297 मतदान केंद्रों पर 2.67 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
कोरबा नगर निगम
कोरबा जिले के 6 निकायों में नगर पालिक निगम कोरबा, नगर पालिका परिषद दीपका, नगर पालिका परिषद कटघोरा, नगर पालिका परिषद बांकी मोगरा, नगर पंचायत पाली और नगर पंचायत छुरीकला शामिल हैं.
कौन हैं संजू देवी
संजू देवी राजपूत पुलिस परिवार में विवाह के बाद संजू देवी राजपूत समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाती रही हैं. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखा. बीजेपी की महिला नेत्री संजू को पार्टी ने कोरबा मंडल का मंडल मंत्री भी बनाया. वर्तमान में संजू देवी राजपूत भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री हैं.
