Vistaar NEWS

कोरबा: CSEB का राखड़ बांध टूटा, मलबा बहकर गांव मे घुसा, लोगों में मचा हड़कंप

korba_news

CSEB का राखड़ बांध टूटा

Korba News: छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर हो रही बारिश ने बड़ी तबाही मचाई है. कोरबा जिले में CSEB का राखड़ डेम का बाहरी तल सीपेज होकर टूट गया है, जिस वजह से आसपास के गांव प्रभावित हुए हैं और गांव वाले डर के साये में है.

राखड़ डैम टूटा

कोरबा में तेज बारिश ने बड़ी तबाही मचाई है, यहां कटघोरा ब्लॉक के डोलकधरी गांव के पास स्थित राखड़ डेम का बाहरी तल टूट गया है. इससे राखड़ युक्त मलबा गांव की ओर प्रवेश कर गया. जैसे ही घटना की सूचना मिली मौके पर प्रशासनिक अमला और CSEB के अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे.

प्रशासन ने की व्यवस्था

अधिकारियों ने गांव खाली करा करके ग्राम पंचायत भवन डिंडोलभाटा में प्रभावित परिवारों को ठहराया और खाने और सोने की व्यवस्था की, वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि राखड़ डेम को मजबूती से नहीं बनाया गया है इसकी वजह से ऐसी स्थिति हुई है.

डैम टूटने का कारण

राखड़ डैम के फटने का कारण डैम में सीपेज, डेम की कमजोरी और अधिक वर्षा थी. इसके अलावा डेम कमजोर स्थिति में है और क्रैक भी हो गया है, जिससे फिर से बारिश होने पर एक बहुत बड़ी घटना होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें- CG News: पंचतत्व में विलीन हुए पद्मश्री सुरेंद्र दुबे, अंतिम विदाई देने पहुंचे कुमार विश्वास ने साझा की यादें

आपको बता दें कि CSEB (chhattisgadh state Electricity board) जो कि बिजली उत्पादन करने वाली कंपनी है. इस कंपनी में कोयला का उत्सर्जन होता है और राखड़ जो निकलता है उसको इस राखड़ डेम में डंप किया जाता है, लेकिन राखड़ डेम की कमजोर स्थिति ने ग्रामीणों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है.

Exit mobile version