Vistaar NEWS

कोरबा में दिनदहाड़े चली गोलियां: CAF जवान ने बीच सड़क मारी गोली, 2 की मौत

korba_firing

कोरबा में गोलीकांड

Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दिनदहाड़े हुए गोलीकांड ने सनसनी मचा दी है. हरदी बाजार थाना क्षेत्र के भिलाई बाजार में एक CAF जवान ने बीच सड़क पर गोली चला दी. इस घटना में दो लोगों को गोली लग गई, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई.

CAF जवान ने बीच सड़क मारी गोली, 2 की मौत

मामला कोरबा जिले के हरदी बाजार थाना क्षेत्र का है. CAF जवान ने बीच सड़क पर अपनी साली और चाचा ससुर को गोली मार दी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी के मुताबिक CAF जवान टेकराम बिंझवार और उनकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. जवान के चाचा ससुर और उसकी साली दोनों टेकराम बिंझवार की पत्नी का समर्थन कर रहे थे. विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में CAF जवान टेकराम वर्मा ने गोली चला दी.

आरोपी गिरफ्तार

SP सिदार्थ तिवारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें- भरे मंच पर पूर्व CM भूपेश बघेल ने TS सिंहदेव पर साधा निशाना, कहा- ‘अब मत बोलना कि हमारी…’

अलग रहता था CAF जवान

जानकारी के मुताबिक जवान टेकराम बिंझवार का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिस कारण वह उससे अलग रहकर ड्यूटी कर रहा था. दंपति के बीच विवाद दिनोंदिन बढ़ता जा रहा था. इस विवाद के बीच जवान टेकराम बिंझवार की 17 साल की साली और चाचा ससुर उसकी पत्नी का समर्थन कर रहे थे. इस कारण उसने गुस्से में गोली चला दी.

इलाके में फैली सनसनी

बाजार में बीच सड़क गोलीकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, इस घटना ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठा दिए हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- सिर्फ 10 रुपए में भरपेट भोजन… टेस्ट के साथ गजब का जायका, पहुंच जाइए छत्तीसगढ़ के सक्ती जिला

Exit mobile version