Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ में फिर ‘अश्लीलता’ की हद पार! अब रोजगार सहायक ने सबके सामने डांसर पर उड़ाए नोट, VIDEO वायरल

korea_dance

कोरिया अश्लील डांस का वीडियो वायरल

Korea News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद और सूरजपुर जिले में अश्लील डांस का वीडियो वायरल होते ही सुर्खियों में छा गया. अब तक ये दोनों मामले पूरी तरह शांत भी नहीं हुए थे कि इस बीच कोरिया जिले से एक अश्लील डांस का मामला सामने आ गया है. यहां एक कार्यक्रम में डांसर्स अश्लील डांस करती हुई नजर आ रही हैं, जबकि रोजगार सहायक द्वारा उन पर नोट उड़ाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही कई तरह के सवाल उठने लगे हैं.

कोरिया का वीडियो वायरल

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो सोनहत ब्लॉक के ग्राम पंचायत पोड़ी कला का है. यहां एक कार्यक्रम के दौरान डांसर्स को बुलाकर अश्लील डांस कराया गया. हद तो तब हो गई जब कैमरे में डांसर्स पर रोजगार सहायक नोट उड़ाते हुए नजर आया.

https://twitter.com/VistaarNews/status/2015011649498075482?s=20

गरियाबंद और सूरजपुर में क्या हुआ था?

ये भी पढ़ें- सरगुजा के SSP राजेश अग्रवाल बने DIG, आईजी ने कॉलर बैच लगाकर IPS अग्रवाल को दी पदोन्नति

बता दें कि गरियाबंद और सूरजपुर के बाद अब कोरिया से भी अश्लील डांस का वीडियो सामने आने के बाद शासन और प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. इसके अलावा ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की परमिशन को लेकर भी सवाल किया जा रहा है.

Exit mobile version